Bigg Boss 17: 'खुद के घर शीशे के हों तो दूसरों पर पत्थर नहीं मारते', मनस्वी ने अनुराग की नागरिकता पर कही शॉकिंग बात
Bigg Boss 17 बिग बॉस सीजन 17 अपने चौथे वीक पहुंच चुका है। सोनिया के बाद अब हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं मनस्वी ममगई भी सलमान खान के शो से बाहर हो चुकी हैं। अब हाल ही में बाहर आने के बाद मनस्वी ने उत्तराखंड के अनुराग डोभाल उर्फ UK 07 राइडर की नागरिकता पर शॉकिंग बात कही।
मनस्वी ने अनुराग डोभाल को बताया आस्तीन का सांप
एंटरटेनमेंट वेबसाइट इंडिया फोरम्स से बातचीत करते हुए मनस्वी ने अनुराग पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, "ये बहुत ही निराशाजनक है। कहते हैं न आस्तीन का सांप, वो हैं अनुराग। जब मैं शो में एंटर हुई थी, तभी वह दिखना शुरू हुए थे, क्योंकि उससे पहले उन्हें कोई नोटिस भी नहीं कर रहा था। वह सभी के साथ दोस्ती करने में व्यस्त थे।
View this post on Instagram
अनुराग की नागरिकता पर कही शॉकिंग बात
जब मनस्वी बिग बॉस 17 के घर में थीं, तो उस दौरान अनुराग ने उन पर ये आरोप लगाया था कि वह उत्तराखंड में नहीं रहती, बल्कि लॉस एंजेलिस की हैं। जिस पर बाहर आने के बाद मनस्वी ने पलटवार करते हुए इस खासबातचीत में कहा,आपको बता दें कि शुरुआत में तो अनुराग और मनस्वी की एक-दूसरे से काफी बनी, लेकिन बाबू भैया ने उन्हें ही नॉमिनेट कर दिया, जिसके बाद बिग बॉस की दीवारों पर उन्होंने अनुराग के लिए 'गद्दार' लिखा। दोनों के बीच जमकर फाइट भी घर में देखने को मिली।"उनके खुद के पास दुबई की नागरिकता है। वह दुबई से यहां पर कार चलाने के लिए इम्पोर्ट करवाते हैं, ताकि उन्हें टैक्स न भरना पड़े। खुद के घर जब शीशे के होते हैं, दूसरों पर पत्थर मत मारो। उन्होंने जो कैप पहनी हुई है, वह भी उत्तराखंड की नहीं है। मुझे वहां के चीफ मिनिस्टर और गवर्नर सम्मानित कर चुके हैं, तो अगर मैं उत्तराखंड की निवासी नहीं होती, तो ऐसा होता क्या। मैं उत्तराखंड की वुमन टीम की ब्रांड एम्बेसडर हूं और देहरादून के कई स्कूलों के साथ मेरा कोलैबोरेशन है, जोकि कहने को उसका शहर है। उसने (Anurag Dobhal)ने उस राज्य के लिए क्या किया है?"