Move to Jagran APP

Munawar Faruqui: राजनीति में उतरेंगे डोंगरी के राजा मुनव्वर फारुकी? पॉलिटिकल पार्टी से ऑफर मिलने पर किया रिएक्ट

मुनव्वर फारूकी स्टैंड- अप कॉमेडी के बाद ओटीटी शो लॉक अप में शामिल हुए जहां से वो विनर बनकर निकले। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया और यहां भी जीत हासिल की। ऐसे में अब मुनव्वर ने राजनीति में शामिल होने पर बात की है जो पहले ही डोंगरी के राजा कहे जाते हैं।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 05 Apr 2024 04:07 PM (IST)
Hero Image
राजनीति में उतरेंगे डोंगरी के राजा मुनव्वर फारुकी? (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुनव्वर फारुकी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन करियर की शुरुआत करने वाले मुनव्वर ने कई उतार- चढ़ाव देखें, लेकिन हर मुश्किल को पार कर आज शोहरत की ऊंचाईयों पर खड़े हैं। कॉमेडियन के इस सफर में उनके फैंस ने पूरा साथ दिया। मुनव्वर के हर धूप- छांव में फैंस उनके साथ खड़े रहे हैं।

कॉमेडी के बाद मुनव्वर फारूकी ओटीटी शो लॉक अप में शामिल हुए, जहां से वो विजेता बनकर बाहर निकले। इसके बाद कॉमेडियन ने बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया और यहां भी विजयी हुए। अब मुनव्वर ने राजनीति में शामिल होने पर बात की है।

यह भी पढ़ें- Ayesha Khan को फोटोशूट में दिया गया जालीदार टॉप, झिझकने पर मिला ये जवाब, हैरेसमेंट पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

क्या राजनीति से जुड़ेंगे मुनव्वर ?

मुनव्वर फारुकी डोंगरी के राजा हैं। बिग बॉस में उनकी लोकप्रियता का दम पहले ही दिख चुका है। गंभीर आरोपों के बावजूद फैंस ने दिल खोलकर उनके लिए वोट दिए थे। ऐसे में अगर कॉमेडियन पॉलिटिक्स ज्वाइन करते हैं, तो वहां भी उन्हें चाहने वालों का फुल सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, मुनव्वर फारुकी अभी राजनीति ज्वाइन करने के मूड में नहीं हैं।

मुनव्वर के लिए उमड़ा फैंस का सैलाब

दरअसल, मुनव्वर फारुकी हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए। जहां फैंस ने उन्हें घेर लिया। इवेंट से मुनव्वर फारुकी के कुछ वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने शेयर किए हैं। जिनमें वो खचाखच भीड़ के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में मुनव्वर फारूकी से राजनीति में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया।

यह भी पढ़ें- मनीषा रानी और एल्विश यादव के बीच फिर भड़की दुश्मनी की आग, बिहार की क्वीन ने सरेआम उड़ाई 'राव साहब' की खिल्ली

राजनीति पर मुनव्वर ने कही ये बात

कॉमेडियन से पहले पूछा गया कि क्या उन्हें लोकसभा इलेक्शन के लिए पॉलिटिकल पार्टीज से ऑफर मिले हैं। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- "ये सब डिस्कस करने के लिए ये सही जगह नहीं है।" मुनव्वर फारुकी से दूसरे सवाल पूछा गया कि क्या उनका कोई प्लान है पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का। कॉमेडियन ने जवाब देते हुए कहा- "नहीं, मैं बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं हूं।"