Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Elimination: कट गया पत्ता! बिग बॉस हाउस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, तमाशा करना भी नहीं आया काम?

    विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से एक कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है। साल के आखिरी में एक खिलाड़ी को सलमान खान (Salman Khan) के शो को गुडबाय कहना पड़ा। इस कंटेस्टेंट ने पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस हाउस में कुछ हंगामा खड़ा किया था। इस वक्त शो से सारा अरफीन खान विवियन डीसेना रजत दलाल अविनाश मिश्रा कशिश कपूर और ईशा सिंह नॉमिनेटेड हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 27 Dec 2024 10:45 AM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 से नॉमिनेट हुआ ये कंटेस्टेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर दिन तमाशे हो रहे हैं। पॉजिशन हासिल करने के लिए सभी घरवाले दोस्ती की भी बलिदानी देने के लिए तैयार बैठे हैं। बिग बॉस के हालिय एपिसोड में टाइम गॉड बनने के लिए खूब हंगामा हुआ और अब एक कंटेस्टेंट के बाहर होने की भी खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कुल 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena), चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा शामिल हैं। टाइम गॉड चुम दारंग (Chum Darang) ने टाइम गॉड बनते ही इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से चाहत पांडे को सेफ कर लिया था। अब बाकी 6 में से एक का पत्ता साफ हो गया है।

    यह कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट

    बिग बॉस 18 से जिस कंटेस्टेंट को बाहर किया गया है, वो पिछले कुछ दिनों से शो में बहुत एक्टिव हैं। यहां तक कि उनके चलते करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और विवियन डीसेना के बीच भी लड़ाई हो गई थी। हम बात कर रहे हैं लाइफ कोच अरफीन खान की पत्नी सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) की। बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले बिग बॉस खबरी के मुताबिक, सारा अरफीन बिग बॉस से एलिमिनेट हो चुकी हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऐसे में हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना का खत्म हुआ भाईचारा, अब सोलो गेम खेलेंगे बिग बॉस के लाडले!

    करणवीर मेहरा पर लगाया था आरोप

    टाइम गॉड टास्क में सारा अरफीन खान ने अपना आपा खो दिया था। टास्क के दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा और चुम दारंग के साथ धक्का-मुक्की की थी, जिसके चलते दोनों गिर गए थे। बाद में उन्होंने करणवीर मेहरा पर धक्का देने का आरोप लगाया था और रोते हुए विवियन से शिकायत की थी। इस बात पर विवियन और करण का झगड़ा भी हो गया था। इस पर एक्टर ने कहा था कि वह घर से बेघर होने के लिए तैयार हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अब सारा को करण संग झगड़े की वजह से निकाला गया या घरवालों की वोटिंग की वजह से या फिर जनता की वोटिंग से बाहर निकाला गया है, यह आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शो डाउन शुरू हो गया! Karanveer Mehra और विवियन डीसेना का हुआ झगड़ा, दोनों की दुश्मन ने लगाई आग