Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट की जिंदगी में आने वाला है तूफान, वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर सामने होगा दर्दनाक अतीत?
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था। इस बार शो की थीम काल का तांडव है जहां कंटेस्टेंट का फ्यूचर बिग बॉस पहले ही बताने वाले हैं। हालांकि अपने पास्ट से भी उनका बचना नामुमकिन है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही हफ्तों में शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी जिससे एक कंटेस्टेंट की हवाइयां उड़ जाएंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 की अभी कलर्स पर शुरुआत ही हुई है, लेकिन पहले दिन से ही ये शो चर्चा में आ गया है। रजत दलाल-शहजादा धामी और जैसे कंटेस्टेंट ने जहां पहले ही दिन किसी न किसी से भिड़े, वहीं विवादित शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट विवियन डीसेना का भी धीरे-धीरे दूसरा गुस्सैल साइड सामने आ रहा है।
इस बार कंटेस्टेंट के लिए सलमान खान के शो में ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इस बार 'काल का तांडव' होने वाला है। बिग बॉस ने शो के आरम्भ के साथ ही ये बता दिया था कि इस बार कंटेस्टेंट का फ्यूचर वह पहले ही प्रेडिक्ट कर देंगे और उनका पास्ट भी खुलने वाला है।
जिसकी शुरुआत हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जो किसी एक कंटेस्टेंट के चेहरे की हवाइयां उड़ा देगी। कौन है वो चलिए जानते हैं।
किस कंटेस्टेंट का पास्ट बनकर आ रहा है वाइल्ड कार्ड?
इस बार कंटेस्टेंट को पहले दिन से ही बिग बॉस ने काम पर लगाया हुआ है। राशन के लिए उन्हें अपनी रात की नींद भी कुर्बान करनी पड़ेगी। अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो, मेकर्स कुछ हफ्तों में ही घर में मौजूद सदस्यों का सुख चैन सब उड़ाने वाले हैं और उनके सामने उनका वो अतीत खड़ा करने वाले हैं, जिसके बारे में शायद उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena ने आते ही दिखाया 'वैम्पायर' रूप, Bigg Boss 18 की इस फीमेल कंटेस्टेंट को दी खुलेआम धमकी
बिग बॉस 18 के खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि कुछ हफ्तों बाद शो में जो कंटेस्टेंट पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आ रही हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी हैं। सिर्फ वही नहीं, शो के लिए करम राजपाल का नाम भी सामने आया है। हालांकि, इस वाहबिज या मेकर्स की तरफ से इस पर अभी कोई मुहर नहीं लगाई गई है।