Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta को देख आ जाएगी कॉलेज रोमांस की याद, दोनों को मिला यशराज का साथ
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। हमेशा उनके चाहने वाले कपल से यही गुजारिश करते हैं कि वह किसी प्रोजेक्ट में एक साथ काम करे। अब हाल ही में अंकित गुप्ता ( Ankit Gupta) और प्रियंका चाहर के हाथ यशराज का एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। उनके इस वीडियो को देखकर आपको कॉलेज रोमांस याद आना तय है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी टेलीविजन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। बिग बॉस सीजन 16 के बाद से ही इन दोनों की जब भी कोई तस्वीर सामने आता है, तो फैंस उस पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते हैं।
दोनों अब तक सीरियल 'उड़ारिया' और बिग बॉस (Bigg Boss) के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी साथ में काम कर चुके हैं। अब दोनों के यशराज का साथ मिला है। पहली बार दोनों यशराज के एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं। जिसके बारे में बात करते हुए प्रियंका ने बताया की कैसे उन्होंने सिर्फ तीन मिनट में एक पूरा शॉट दिया। उनके म्यूजिक वीडियो 'बार-बार' हाल ही में रिलीज किया गया।
शिमला की टॉय ट्रेन में फरमाया इश्क
सेट या लोकेशन का माहौल चाहे जैसा हो, कलाकारों को उसी में ढलकर अपना सौ प्रतिशत देना होता है। अब बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को ही ले लीजिए।
यह भी पढ़ें: अंकित गुप्ता यूं ही नहीं Priyanka Chahar Choudhary के दीवाने! इन तस्वीरों से होश उड़ाती हैं ये हसीना
दोनों को शिमला में टॉय ट्रेन के साथ शूट करने के लिए केवल तीन मिनट मिलते थे। अब दोनों का ये रोमांटिक ट्रैक आउट हो चुका है, जिसमें उनकी जोड़ी देखने लायक है। सुखविंदर सिंह के इस गाने को सुनकर आपके कदम भी खुद ब खुद थिरकने लगेंगे।
इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान सोमवार को प्रियंका ने अपने और अंकित के नए म्यूजिक वीडियो से जुड़ा किस्सा साझा किया। यशराज फिल्म्स के नए म्यूजिक वीडियो में दोनों कॉलेज रोमांस करते दिखेंगे। प्रियंका कहती हैं कि,
View this post on Instagram
"हम शिमला में इस गाने की शूटिंग कर रहे थे। वहां स्टेशन पर टॉय ट्रेन केवल दो मिनट रुकती थी। शूटिंग के लिए तीन मिनट ट्रेन को रोकने की इजाजत मिली थी। उसी में मुझे और अंकित को अपना शौत देना था। अगली ट्रेन एक घंटे बाद ही होती थी। ऐसे में जब भी ट्रेन आती थी तो हमें एक ही टेक में वह शॉट देना होता था। बाकी के एक घंटे में हम अगले शाट की रिहर्सल करते थे"।