Move to Jagran APP

Bigg Boss फेम मनु पंजाबी को सिद्धू मूसेवाला की तरह मिली जान से मारने की मिली धमकी, 10 लाख की मांगी फिरौती, फैंस ने जताई चिंता

बिग बॉस 10 फेम मनु पंजाबी को हाल ही में एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। कथित तौर पर शख्स ने मनु पंजाबी को ईमेल करते हुए उनसे फिरौती की रकम मांगी थी और खुद को सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के गिरोह का बताया था।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 12:18 PM (IST)
Hero Image
bigg boss fame manu punjabi gets death threatened to be killed like singer sidhu moosewala. Photo Credit- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के सीजन 10 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए मनु पंजाबी को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी, इस बात की जानकारी खुद मनु पंजाबी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। हालांकि मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसके बाद एक वीडियो जारी कर मनु ने जयपुर पुलिस का अपराधी को पकड़ने के लिए शुक्रिया अदा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मनु पंजाबी को धमकी देने वाले शख्स ने उनसे मोटी फिरौती की रकम मांगी थी। मनु के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस ने चिंता जताते हुए उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना की दी जानकारी

मनु पंजाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि उनको धमकी देने वाले व्यक्ति ने उनसे मोटी रकम वसूलने की कोशिश की थी और पैसे न देने पर पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की तरह अंजाम भुगतने की धमकी भी उन्हें मिली। धमकी देने वाले शख्स ने मनु पंजाबी से 10 लाख रूपये फिरौती की रकम के तौर पर मांगे थे। मनु पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं बहुत ही धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं। ऋचा तोमर, एसपी राम सिंह जी, आनंद श्रीवास्तव जी और जयपुर पुलिस ने मुझे पूरी सुरक्षा दी और साथ ही अपराधी को पकड़ लिया है। मुझे एक इमेल आया था, जिसमें वह शख्स खुद को सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के गिरोह का बता रहा था  और मुझसे 10 लाख रूपये की मांग कर रहा था'।

बिजनौर इलाके से किया गया अपराधी को गिरफ्तार

कथित तौर पर बिग बॉस फेम मनु पंजाबी को ईमेल भेजने वाले 31 वर्षीय शख्स को उत्तर प्रदेश के बिजनौर इलाके से गिरफ्तार किया गया । अपराधी की गिरफ्तारी के बाद जांच-पड़ताल पूरे जोरो शोरो से चल रही है। शख्स द्वारा मनु पंजाबी को भेजे गए ईमेल में व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था और साथ ही चार घंटो के भीतर मनु से 10 लाख रूपये देने के लिए कहा था और साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी। रिपोर्ट्स की माने तो इस अपराधी की पहचान कुलवीर सिंह चौहान के रूप में हुई है।

View this post on Instagram

A post shared by Manu Punjabi (@manupunjabim3)

मनु पंजाबी का वीडियो देखकर फैंस की बढ़ी चिंता

मनु पंजाबी ने जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की उनके फैंस ने चिंता जतानी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खुद का ध्यान रखने की सलाह देते हुए नजर आए। एक यूजर ने लिखा, 'आप सही और हेल्दी रहिये'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम सब आपके साथ हैं हमारी सारी दुआएं आपके साथ हैं आप मजबूत रहिये'। अन्य यूजर ने लिखा, 'हम आपके साथ हैं, आप ऐसे ही आगे बढ़ते जाइए'। आपको बता दें कि मनु पंजाबी बिग बॉस 10 के बाद बिग बॉस 14 में भी नजर आ चुके हैं और अब वह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खुद बिग बॉस पर अपना रिव्यू सेक्शन चलाते हैं।