Move to Jagran APP

Bigg Boss OTT 2: ये यूट्यूबर बना सलमान खान के शो का पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट, बिग बॉस ओटीटी 2 में आएगा नजर

Bigg Boss OTT Season 2 सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अपने ओटीटी के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sat, 27 May 2023 08:37 PM (IST)
Hero Image
Bigg Boss OTT 2 first confirm contestant is Anurag Dobhal
नई दिल्ली, जेएनएन। देश के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो में से एक बिग बॉस अपने ओटीटी के दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापसी कर रहा है।  2 जून को शो का ग्रैंड प्रीमियर किया जाएगा। इस बार करण जौहर नहीं, बल्कि सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। गुरुवार को एक छोटे टीजर के साथ इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा और वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा।  

ये है बिग बॉस ओटीटी का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 2 में कुल 10 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे, जिनकी पहचान अभी तक गुप्त रखी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है कि दर्शकों का रोमांच और एक्साइटमेंट और भी बढ़ाया जा सके। बिग बॉस खबरी के अनुसार प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के ने बताया है कि, पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल बीबी ओटीटी के अपकमिंग सीजन के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।

View this post on Instagram

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal)

अनुराग डोभाल हैं पहले कंटेस्टेंट?

अनुराग उर्फ यूके 07 राइडर को भारत में नंबर वन मोटोव्लॉगर कहा जाता है और फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल 'द यूके 07 राइडर' पर 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह देहरादून के रहने वाले हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सूत्रों के मुताबिक, अनुराग पहले प्रतियोगी हैं जिन्होंने बीबी ओटीटी 2 का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हालांकि अभी भी ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार किया जा रहा है।

कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग ले रहे जिन कंटेस्टेंट्स के नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है। वो हैं जैद दरबार, फैसल शेख, जिया शंकर, फहमान खान, अंजलि अरोड़ा, संभावना सेठ, पूनम पांडे, आदित्य नारायण और अन्य। हाल ही में खबर आई कि मुनव्वर फारूकी और जन्नत जुबैर ने शो में आने से साफ मना कर दिया। मुनव्वर को लेकर खबर है कि उन्हें बिग बॉस 17 में जाना है, इसलिए ओटीटी वर्जन के लिए इनकार किया है। तो वहीं जन्नत जुबैर ने इस फॉर्मेट को खुुद के लिए सही नहीं बताया।