Move to Jagran APP

Bigg Boss OTT 2: एक, दो या तीन नहीं, पूरे सात लोग हुए नॉमिनेट, सलमान खान का गुस्सा इस कंटेस्टेंट पर पड़ा भारी

Salman Khan Show Bigg Boss OTT 2 Nomination List बिग बॉस टीवी का पॉपुलर और विवादित शो है। वहीं अब शो का ओटीटी वर्जन भी काफी चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अपने कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं अब कंटेस्टेंट्स ने अपनी हदें पार करने पर आमदा है। यहां तक कि सलमान खान ने अपना आपा खो बैठे हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 03 Jul 2023 04:45 PM (IST)
Hero Image
Salman Khan Show Bigg Boss OTT 2 Nomination List, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बीते हफ्ते घरवालों ने हदें पार कर दी। यहां तक कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान भी कंटेस्टेंट्स पर झल्ला गए और वीकेंड का वार पर घरवालों को जमकर फटकार लगाई।

बिग बॉस ओटीटी 2 में बीते हफ्ते जेड हदीद चर्चा में बने रहे। पहले तो आकांक्षा पुरी संग उनके किस का किस्सा और फिर बेबीका के साथ की गई बदतमीजी दोनों ने उन्हें लाइमलाइट दिलाई।

सात कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

वीकेंड का वार में सलमान खान, जेड हदीद पर बेहद बुरी तरह भड़कते हुए दिखाई दिए। होस्ट इतना ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने जेड को सीधा आने वाले हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि इस बार एक, दो या तीन, बल्कि पूरे सात कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है।

किस पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

बिग बॉस ओटीटी 2 के आने वाले हफ्ते में जेड हदीद समेत कुल 7 लोगों पर एलिमिनेशन की दीवार लटक रही है। इनमें मनीषा रानी, जिया शंकर, साइरस बरुचा, बेबीका धुर्वे, अविनाश सचदेव, फलक नाज और जेड हदीद का नाम शामिल है।

जेड पर झल्लाए होस्ट

सलमान खान, जैड हदीद की पैंट उतारने वाली हरकत पर झल्ला गए थे। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा, "अबू धाबी में इसे आजमाएं, जीसीसी बेल्ट में इसे आजमाएं, सऊदी अरब में इसे आजमाएं।" हालांकि, जैड ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा, "सर यह एक गलती थी। मैं इसे स्वीकार करता हूं।"

जेड ने मांगी माफी 

सलमान ने आगे कहा, "आपने कब कहा कि यह गलती थी? अभी?" जवाब देते हुए जैड ने कहा, "नहीं, नहीं, मैंने तुरंत अपनी गलती मानी थी, लेकिन वो (बेबिका) इस मूड में नहीं थीं कि मैं उनसे बात कर सकूं।" सलमान ने जद हदीद से ये भी कहा, "आपने जो किया उसमें बहुत से लोगों को कुछ भी गलत नहीं लग सकता है, लेकिन बहुत से लोगों को यह आपत्तिजनक लग सकता है। ये (भारत) बहुत रूढ़िवादी देश है. ...ये बहुत जल्दी माफ भी करने वाला देश है।"