Bigg Boss OTT 3: जून में होगा बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर, शो देखने के लिए दर्शकों को देने होंगे पैसे?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार यह शो कब शुरू होने वाला है। अब इस रियलिटी शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह शो इसी साल जून में प्रीमियर हो सकता है जिसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्री के साथ होता है। फिर चाहें वो टीवी पर आए या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। अब एक बार फिर बिग बॉस के फैंस के लिए बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यह शो इसी साल जून में शुरू होने वाला है।
60 दिनों के अंदर खत्म होगा शो
दरअसल, सियासत की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि इस साल बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर जून के पहले हफ्ते में होना है। वहीं, इसको 60 दिनों के अंदर अगस्त तक खत्म किया जा सकता है। वहीं, इस शो को कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सलमान खान की गद्दी संभालेंगे Elvish Yadav और अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी संभालेंगी ये जिम्मेदारी?
ओटीटी के बाद आएगा सीजन 18
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म होने के बाद इसके मेकर्स बिग बॉस 18 की तैयारियों में लगने वाले हैं। इसका प्रीमियर सितंबर के अंत में या अक्टूबर की शुरुआत में हो सकता है। हालांकि, इन सब खबरों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी आधिकारिक घोषणा तब की जाएगी जब JioCinema साल के लिए अपने कंटेंट स्लेट की घोषणा करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल दर्शकों को सलमान खान का रियलिटी शो देखने के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क देना होगा।