Move to Jagran APP

Bigg Boss 17: पहले मिलते थे 1 करोड़, फिर हुई इस रकम में कटौती, देखें सीजन 1 से 16 तक किसे मिली कितनी प्राइज मनी

Bigg Boss Season 17 बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले शुरू होने में अब बस कुछ ही देर बाकी है। इसके बाद हर किसी का इंतजार खत्म हो जाएगा और इस सीजन को उसका विनर मिल जाएगा। विनर को ट्रॉफी के साथ भारी भरकम रकम भी मिलने वाली है। चलिए जानते हैं सीजन 1 से 16 तक के विनर्स को कितनी प्राइज मनी मिली थी।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 28 Jan 2024 09:03 AM (IST)
Hero Image
बिग बॉस विनर्स प्राइज मनी (Photo Credit: X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss Season 17: तीन महीनों का लंबा सफर तय करने के बाद 5 कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंच गए हैं। अब कुछ ही घंटों में इन्हीं पांच में से कोई एक विनर की ट्रॉफी लेकर बाहर निकलेगा। विनर को ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी भी मिलेगी।

अब वह प्राइज मनी कितनी होगी यह तो फिनाले के एपिसोड में ही देखने को मिलेगा। हालांकि, बिग बॉस के शुरुआती कुछ सीजन में विनर को 1 करोड़ की ईनामी राशि मिली थी। फिर इसमें कटौती की गई। चलिए जानते हैं सीजन 1 से सीजन 16 तक पुराने विनर्स को कितनी राशि मिली थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Winners List: बिग बॉस में रहा टीवी की बहुओं का जलवा, आशिकी एक्टर बने थे पहले विनर

राहुल रॉय- सीजन 1

2007 में बिग बॉस का पहला सीजन राहुल रॉय ने जीता था। राहुल को उस समय ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली थी।

आशुतोष कौशिक- सीजन 2

2008 में बिग बॉस का दूसरा सीजन आशुतोष कौशिक ने जीता। उन्हें भी 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी।

विंदू दारा सिंह- सीजन 3

विंदू दारा सिंह ने 2009 में तीसरा सीजन जीता, जिसमें अमिताभ बच्चन ने होस्ट की भूमिका निभाई और प्रवेश राणा उपविजेता रहे। विंदू भी 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी घर ले गए थे।

श्वेता तिवारी- सीजन 4

2011 में पहली बार सलमान खान ने बिग बॉस को होस्ट करना शुरू किया था और इस सीजन की विनर टीवी की बहु श्वेता तिवारी ने शो जीता था। उन्हें भी 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी।

जूही परमार- सीजन 5

बिग बॉस सीजन 5 भी टीवी की जानी मानी बहु जूही परमार ने जीता था। 2012 में आए इस सीजन की प्राइज मनी भी 1 करोड़ रुपये थी।

उर्वशी ढोलकिया- सीजन 6

2013 में प्राइज मनी में कटौती की गई। इस बिग बॉस की विनर कोमोलिका उर्फ ​​उर्वशी ढोलकिया बनी थीं। विजेता के रूप में उन्हें 50 लाख रुपये मिले।

गौहर खान- सीजन 7

2013 में गौहर, तनीषा मुखर्जी से ज्यादा वोट हासिल करके विनर बनी और 50 लाख रुपये घर ले गई थीं।

गौतम गुलाटी- सीजन 8

2015 में बिग बॉस सीजन 8 को टीवी अभिनेता गौतम गुलाटी ने जीता था, जिन्हें प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपये मिले थे।

प्रिंस नरूला- सीजन 9

मॉडल, अभिनेता और सिंगर प्रिंस नरूला ने 2015 में एमटीवी रोडीज 12 और एमटीवी स्प्लिट्सविला 8 जीतने के बाद 2016 में शो का नौवां सीजन जीता। उन्होंने इस सीजन में ऋषभ सिन्हा को हराकर 50 लाख रुपये जीते।

मनवीर गुर्जर- सीजन 10

मनवीर गुर्जर ने 2017 में बानी जे को हराया और 50 लाख रुपये घर ले गए। इसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गए।

शिल्पा शिंदे- सीजन 11

2018 में शिल्पा शिंदे ने हिना खान से ज्यादा वोट हासिल करके 44 लाख रुपये जीते।

दीपिका कक्कड़- सीजन 12

दीपिका कक्कड़ 'ससुराल सिमर का' और 'कहां हम कहां तुम' में काम करके मशहूर हुईं। उन्होंने 2018 में क्रिकेटर एस श्रीसंत को हराकर 30 लाख रुपये जीते। उन्होंने 2017 में नच बलिए 8 में भी हिस्सा लिया।

सिद्धार्थ शुक्ला- सीजन 13

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने 2020 में आसिम रियाज को हराया और 50 लाख रुपये घर ले गए। साल 2021 में 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।

रुबीना दिलैक- सीजन 14

'छोटी बहू' और 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली रुबीना दिलैक ने शो जीता और साथ ही 36 लाख रुपये की प्राइज मनी भी।

तेजस्वी प्रकाश- सीजन 15

एक्ट्रेस तेजस्वी ने शो का 15वां सीजन जीता था। प्रतीक सहजपाल उस सीजन में उपविजेता रहे, जिसमें तेजस्वी को 40 लाख रुपये भी मिले।

एमसी स्टेन- सीजन 16

2023 में शिव ठाकरे से ज्यादा वोट हासिल करने के बाद एमसी स्टेन ट्रॉफी के साथ 31.8 लाख घर ले गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss: राहुल रॉय से मनवीर गुर्जर तक, बिग बॉस विनर रहने के बाद भी नहीं मिली सफलता