Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bigg Boss Tamil 7 Winner: घर, गाड़ी और खूब सारा पैसा...Archana Ravichandran को ट्रॉफी के साथ मिले ये तोहफे

Bigg Boss Tamil 7 Winner अर्चना रविचंद्रन (Archana Ravichandran) ने बिग बॉस तमिल सीजन 7 को जीता। वहीं मणिचंद्र रनरअप बने। माया रियलिटी शो की सेकेंड रनर अप रही थी। कई चैलेंजिंग टास्क को पार करते हुए माया मणि विष्णु और दिनेश फाइनलिस्ट बने थे जिसमें से अर्चना ने इन सबको मात दीं और शो के विनर बनीं ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Mon, 15 Jan 2024 07:01 PM (IST)
Hero Image
अर्चना रविचंद्रन बनीं बिग बॉस तमिल विनर (Photo X)

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   Bigg Boss Tamil 7 Winner: बिग बॉस तमिल सीजन 7  (Bigg Boss Tamil 7) आखिरकार खत्म हो चुका है। 14 जनवरी को फिनाले हुआ था, जिसका खिताब अर्चना रविचंद्रन (Archana Ravichandran) ने अपने नाम किया।

वहीं, मणिचंद्र रनरअप बने। माया रियलिटी शो की सेकेंड रनर अप  रही थी। कई चैलेंजिंग टास्क को पार करते हुए माया, मणि, विष्णु और दिनेश फाइनलिस्ट बने थे, जिसमें से अर्चना ने इन सबको मात दीं और शो के विनर बनीं।

यह भी पढे़ं- Bigg Boss Tamil 7 Winner: बिग बॉस तमिल सीजन 7 का खिताब Archana Ravichandran ने अपने नाम किया

वाइल्ड कार्ड हुई थी शामिल

1 अक्टूबर को ये शो शुरू हुआ था। करीब तीन महीने और 13 दिन बाद इस शो के सातवें सीजन को अपना विजेता मिला। बिग बॉस तमिल के आगामी सीजन 7  का विनर वीजे, टेलीविजन हस्ती और अभिनेत्री अर्चना रविचंद्रन (Archana Ravichandran) बनीं । बता दें, अर्चना रविचंद्रन शुरुआत से नहीं बल्कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर शामिल हुई थी।  शो के शुरुआत में 18 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे और बाद में 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए थे। इन्हीं में से एक अर्चना रविचंद्रन भी थी।

जीत पर अर्चना को मिले लाख

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना रविचंद्रन को बिग बॉसी की ट्रॉफी के साथ और 50 लाख रुपये की राशि भी मिली। इसके अलावा 15 लाख का प्लॉट और एक मारुति नेक्सा ग्रैंड विटारा कार भी मिला, जिसकी कीमत 10 लाख के आसपास है।

कमल हासन ने किया था शो होस्ट

इस बार शो में जाने-माने हिंदी और साउथ सिनेमा के एक्टर कमल हासन ने इस शो को होस्ट किया था। एक्टर ने लगातार सातवीं बार शो को होस्ट किया। ये शो बिग बॉस तमिल सीजन 7 विजय टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था और साथ ही साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम हुआ था।

अर्चना रविचंद्रन का एक्टिंग करियर

यह भी पढे़ं- 'आपकी औकात क्या है...' Vicky Jain के पिता ने Ankita Lokhande की मां को दिखाया नीचा !

अर्चना रविचंद्रन  तमिल टेलीविजन शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने राजा रानी सीजन 2 के लिए सबसे ज्यादा फेमस हुई थी। उन्होंने मोरट्टू सिंगल सीजन 2, कॉमेडी राजा कलक्कल रानी (2021) और कई अन्य टीवी शो में काम किया है। इसके अलावा अर्चना ने फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 से डेब्यू किया था।