Kaun Banega Crorepati 16: सीजन दर सीजन बदली प्राइज मनी, कब-कब कौन रहा इस शो में विजेता
अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से कौन बनेगा करोड़पति के साथ जुड़े हुए हैं। अब बिग बी अपने इस शो के नए सीजन के साथ लौट रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति किस शो से इंस्पायर है और अब तक सभी सीजन में विनर ने कितनी प्राइज मनी जीती है। अगर नहीं तो यहां मिलेंगे आपको सभी सवालों के जवाब।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से सोनी टीवी पर अपने दमदार क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC ) के 16वें सीजन के साथ लौट रहे हैं। पिछले 14 सालों से वह शो की मेजबानी संभाल रहे हैं। हर बढ़ते सीजन के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया लेकर हाजिर होते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू हुए थे और अब इसका पहला प्रोमो भी सामने आ गया है, जो काफी प्रॉमिसिंग है। खैर इस सीजन में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलेगा, ये तो शो ऑनएयर के बाद ही पता चलेगा, लेकिन साल दर साल 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अपना स्तर बढ़ाया है। उन्होंने बढ़ते सीजन के साथ प्राइज मनी भी छह गुना ज्यादा बढ़ा दी है।
ये तो हम आपको बताएंगे ही कि किस सीजन में कौन विनर बना और किसको कितनी प्राइज मनी मिली है, लेकिन उससे पहले केबीसी के छोटे से इतिहास पर एक नजर डालते है।
- किस गेम से इंस्पायर है कौन बनेगा करोड़ पति
- कौन से साल में शुरू हुआ था KBC
- हर सीजन में किस विनर को मिली कितनी प्राइज मनी
- कब से शुरू हो रहा है कौन बनेगा करोड़पति 16
इंटरनेशनल गेम शो से इंस्पायर है कौन बनेगा करोड़पति
बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के बारे में तो हम जानते हैं कि वह 'बिग ब्रदर' से इंस्पायर है, लेकिन क्या आपको पता था कि केबीसी भी मेकर्स का ओरिजिनल आइडिया नहीं है, बल्कि इंटरनेशनल गेम शो से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें: KBC 16: 'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी', जवाब लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, जानें- कब से शुरू हो रहा शो?
केबीसी 4 साल 1998 में आए ब्रिटिश रियलिटी शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलिनेयर( Who Wants to Be a Millionaire) से प्रेरित है, जिसे टेलीविजन पर्सनालिटी क्रिस टेरेंट होस्ट करते थे। इस इंटरनेशनल शो का लाइसेंस सोनी पिक्चर टेलीविजन के पास है।