Move to Jagran APP

इस्लाम अपनाया...भगवान की पूजा से किया मना, Chahatt Khanna ने लगाया एक्स हसबैंड पर ब्रेनवॉश करने का आरोप?

चाहत खन्ना ने दूसरी शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया था। हालांकि बाद में उनका अपने पति से तलाक हो गया। अब एक्ट्रेस ने सनातन धर्म में वापसी कर ली है। चाहत खन्ना ने बताया कि उन्हें इस्लाम अपनाने पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने इस धर्म से बहुत कुछ सीखा है। लेकिन उन्होंने बताया कि पति उन्हें अपने भगवान की पूजा करने से मना करता था।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 24 Oct 2024 10:42 AM (IST)
Hero Image
चाहत पांडे ने इस्लाम धर्म कबूल किया (Photo: Instagram)
एंटरटेनमेंट न्यूज, नई दिल्ली। साक्षी तंवर और राम कपूर स्टारर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आईं चाहत खन्ना ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खोले हैं। उनकी पर्सनल लाइफ बड़े उतार-चढ़ाव वाली थी। एक्ट्रेस की दो शादियां टूट चुकी हैं। उन्होंने साल 2006 में भारत नरसिंघानी से शादी की थी लेकिन ये रिश्ता कुछ ही महीनों में खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने इस्लाम कबूल कर फरहान मिर्जा से शादी की। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं।

मैंने इस्लाम के बारे में जाना- चाहत खन्ना

साल 2018 में चाहत खन्ना और उनके पति का तलाक हो गया। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने पूर्व पति के बारे में कुछ दावे किए हैं। उन्होंने इस्लाम कबूलने से लेकर मानसिक उत्पीड़न के बारे में कई बातें बोली हैं। जूम को दिए इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने कहा कि उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने का कोई पछतावा नहीं है लेकिन सनातन धर्म में वापस आकर वो बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बिलकुल भी धार्मिक नहीं हूं। लेकिन बहुत आध्यात्मिक हूं। मैं बहुत उदार हूं। और सभी धर्मों में विश्वास करती हूं। मैं कट्टर नहीं हूं। जब मेरी शादी हुई तो मैंने इस्लाम के बारे में जाना। उसके बारे में बहुत सारा ज्ञान हासिल किया। मैं ईसा मसीह में भी विश्वास करती हूं। मैं काली भक्त हूं और कृष्ण भक्त भी।'

यह भी पढ़ें: Drashti Dhami Baby: टीवी की 'मधुबाला' के घर गूंजी किलकारी, शादी के 9 साल बाद मां बनीं दृष्टि धामी

मेरा ब्रेनवॉश किया गया

जब चाहत से पूछा गया कि क्या उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए ब्रेन वॉश किया गया था इस पर उन्होंने कहा कि पता नहीं लेकिन कह सकते हैं। धर्म बदलने की बात को लेकर चाहत ने कहा कि वो बहुत जल्दी लोगों से इंफ्लूएंस हो जाती हैं इसलिए ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें इस्लाम कबूलने का कोई अफसोस नहीं है। चाहत ने कहा कि मुझे मेरे भगवान की पूछा ना करने के लिए कहा गया था जोकि सही तरीका नहीं था। अब मुझे पता है कि क्या सही है और क्या गलत।

कैसे की करियर की शुरुआत

चाहत खन्ना ने 16 साल की उम्र में 2002 में एक चॉकलेट विज्ञापन के साथ मनोरंजन में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने टीवी शो सच्ची बात सभी जग जाने से एक्टिंग में डेब्यू किया। वह थैंक यू और प्रस्थानम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। चाहत ने 2006 में बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से शादी की, लेकिन ये एक अब्यूसिव मैरिज थी और अगले साल उनका तलाक हो गया। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने राइटर शाह रुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की और साल 2018 में उनसे भी चाहत का तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें: टीवी की 'नागिन' बनने जा रही है दुल्हनिया, 27 अक्टूबर को इस एक्टर के साथ लेंगी सात-फेरे