एक्सीडेंट के बाद कोमा में सीरियल 'चिड़ियाघर' के मेंढक प्रसाद
सब टीवी के कॉमेडी सीरियल 'चिड़ियाघर' में मेंढक प्रसाद का क़िरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर मनीष विश्वकर्मा का एक्सीडेंट होने से इंडस्ट्री के उनके दोस्त काफी सदमें में हैं। टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने दावा किया है कि वो कोमा में इसलिए चले गए, क्योंकि उनका सरकारी अस्पताल में उचित
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 30 Jun 2015 06:35 PM (IST)
मुंबई। सब टीवी के कॉमेडी सीरियल 'चिड़ियाघर' में मेंढक प्रसाद का क़िरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर मनीष विश्वकर्मा का एक्सीडेंट होने से इंडस्ट्री के उनके दोस्त काफी सदमें में हैं। टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने दावा किया है कि वो कोमा में इसलिए चले गए, क्योंकि उनका सरकारी अस्पताल में उचित इलाज नहीं किया गया।
धौनी के 'हेलिकॉप्टर शॉट' के चक्कर में सुशांत ने तुड़वाई हड्डी बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के वक्त वह बाइक से शूटिंग पर जा रहे थे। तभी एक कार ने पीछे से उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि उन्होंने हेलमेट पहन रखी थी, फिर भी उन्हें गंभीर चोट आई है। घटना रविवार सुबह की है। एक्सिडेंट के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मनीष को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया।देखें, शाहरुख के बेटे आर्यन छोटे भाई अबराम का रखते हैं कितना ख्याल
उनके सिर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल वो कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं और कोमा में हैं। शिल्पा शिंदे का दावा है कि उनका केम अस्पताल में उचित इलाज नहीं किया गया, जहां उन्हें पहले भर्ती किया गया था। उन्होंने बताया कि हमेशा सेट पर पंक्चुअल रहने वाले मनीष जब एक्सीडेंट वाले दिन सेट पर नहीं पहुंचे तो प्रोडक्शन वालों ने करीब 25 बार उन्हें फोन किया।रितिक के फिल्म सेट पर वर्कर्स ने काम करने से किया इंकार
उसके बाद पुलिस ने फोन उठाया और बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद 'चिड़ियाघर' की पूरी टीम तुरंत अस्पताल पहुंची। फिलहाल अब भी उनकी हालत बेहद गंभीर बनी है। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस अदिति सजवान ने भी ट्वीट कर उनके आईसीयू में भर्ती होने के बारे में बताया था और फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। वह भी 'चिड़ियाघर' का हिस्सा हैं।