Ramayan की ऐतिहासिक सफलता के बाद DD National ने तोड़े सब रिकॉर्ड, बना चैनल नम्बर वन
DD National Highest Ratings रामायण शक्तिमान बुनियाद जैसे धारावाहिक शामिल हैं जिनमें ज़बर्दस्त नॉस्टैलजिक वैल्यू है जिनकी बदौलत यह इतिहास रचा है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2020 10:23 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के प्रकोप को थामने के लिए 24 मार्च मध्यरात्रि से देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इस अवधि में दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन का ध्यान रखने के लिए दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर कई पुराने शोज़ का दोबारा प्रसारण किया जा रहा है। उनमें रामायण, महाभारत, शक्तिमान, बुनियाद जैसे धारावाहिक शामिल हैं, जिनमें ज़बर्दस्त नॉस्टैलजिक वैल्यू है। इन पुराने शोज़ की बदौलत डीडी नेशनल ने टीवी रेटिंग की दुनिया में इतिहास रच दिया है। पूरे देश में सभी चैनल्स को पीछे छोड़कर तेरहवें हफ़्ते में डीडी नेशनल ने चैनल नम्बर बन गया है।
सुबह 9 बजे देखना ना भूलें रामानंद सागर की 'रामायण' सिर्फ @DDNational पर।#Ramayan pic.twitter.com/1tkWVICht0
— Doordarshan National (@DDNational) April 9, 2020
बार्क (Broadcast Audience Research Council) ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते की जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार, डीडी नेशनल को इस अवधि में 1.5 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं। सभी जॉनर के चैनलों के बीच डीडी नेशनल ने पहली पोजिशन हासिल की है। टॉप 10 में आये दूसरे चैनलों की बात करें तो दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस के साथ सन टीवी है, जबकि तीसरे पर दंगल (1.1 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस) चैनल रहा है।
चौथे स्थान पर सोनी सब, पांचवें पर सोनी मिक्स, छठे पर बिग मैजिक, सातवें पर ज़ी सिनेमा, आठवें पर स्टार गोल्ड, नौंवें पर निक और दसवें स्थान पर ईटीवी तेलुगु रहा। सिर्फ़ हिंदी मनोरंजन चैनलों की बात करें तो शुरु के तीनों स्थानों पर डीडी नेशनल, दंगल और सोनी सब हैं।WATCH NOW -
Famous period drama #Chanakya on @DDNational pic.twitter.com/7bYJYVvoBg
— Doordarshan National (@DDNational) April 8, 2020
Watch your favourite show #TheJungleBook everyday at 1:00 pm on @DDNational pic.twitter.com/DM29QRPR7E
— Doordarshan National (@DDNational) April 9, 2020
डीडी भारती ने सातवां स्थान हासिल किया है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में डीडी नेशनल दूसरे नंबर पर है। यहां दंगल पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं डीडी भारती आठवें स्थान पर रहा है। शहरी इलाक़ों में डीडी नेशनल पहले और सोनी सब दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि डीडी भारती छठे स्थान पर है। इससे पहले रामायण को भी ऐतिहासिक टीआरपी मिली थी।
इन पुराने कार्यक्रमों का हो रहा है पुन: प्रसारण-
- रामायण- डीडी नेशनल
- महाभारत- डीडी भारती
- बुनियाद- डीडी नेशनल
- चाणक्य- डीडी नेशनल
- शक्तिमान- डीडी नेशनल
- चित्रहार- डीडी नेशनल
- द जंगल बुक- डीडी नेशनल
- तहरीर मुंशी प्रेमचंद की- डीडी नेशनल
- ब्योकेश बख्शी- डीडी नेशनल
- सर्कस- डीडी नेशनल
- देख भाई देख- डीडी नेशनल
- श्रीमान श्रीमती- डीडी नेशनल
- हम हैं ना- डीडी नेशनल