Debina Bonnerjee: 5 साल तक बच्चे के लिए तरसीं देबिना बनर्जी! कई बार फेल हुआ ट्रीटमेंट, अब छलका दर्द
Debina Bonnerjee On IVF फेमस एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके पिता गुरमीत चौधरी ने शादी के 11 साल बाद दो बेटियों का स्वागत किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चे के लिए एक्ट्रेस ने 5 साल तक IUI कराया था लेकिन फेल हो गया था।
बच्चे के लिए 5 साल तक देबिना ने कराया IUI ट्रीटमेंट
देबिना बनर्जी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि नेचुरल कंसीव न होने की वजह से पहले डॉक्टर्स ने उन्हें IUI की सलाह दी थी, जिसकी प्रक्रिया ज्यादा कठिन नहीं है। ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा-"फर्टाइल के दिनों की गणना की जाती है और उसके अनुसार डॉक्टर कुछ इंजेक्शन देते हैं। पति का सीमेन टेस्ट भी किया जाता है। यह प्रक्रिया मेरे लिए काम नहीं आई। मैंने इसे 5 बार आजमाया, लेकिन असफलता हाथ लगी।"
देबिना बनर्जी ने साल 2011 में एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) के साथ सात फेरे लिए थे। अप्रैल 2022 में देबिना ने बेटी लियाना का आईवीएफ के जरिए स्वागत किया था, इसके ठीक सात महीने बाद नवंबर 2023 में उन्होंने दूसरी बेटी दिविशा को जन्म दिया था। कपल अपनी बच्चियों के साथ अक्सर तस्वीरें-वीडियोज शेयर करता रहता है।"अगला सबसे अच्छा ऑप्शन आईवीएफ था। भ्रूण ट्रांसफर की कीमत 30 हजार रुपये है। मेरा आईवीएफ कंसेप्शन हुआ था। शुरू में मुझे डर लगता था, लेकिन अब नहीं लगता है। जब लोग पूछते हैं कि 'आईवीएफ ट्रांसफर क्यों?' तो मैं कहती हूं कि जब कुछ समय के बाद कुछ नहीं होता है तो मैं ये सोचकर अपना समय बर्बाद नहीं कर सकती कि ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। मैंने कोशिश की और 5 साल बाद मुझे लियाना मिली।"