Move to Jagran APP

बहन के कुछ घंटों बाद ही Kumkum Bhagya ' एक्ट्रेस Dolly Sohi ने छोड़ी दुनिया, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Dolly Sohi Death कुमकुम भाग्य और देवो के देव-महादेव जैसे टीवी शोज से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस डॉली सोही ने लंबे समय से कैंसर से जूझने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। डॉली सोही के परिवार ने उनके निधन की जानकारी शेयर की है। एक्ट्रेस के परिवार ने कुछ घंटो के अन्तराल ही अपनी दो बेटियों को खो दिया।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 08 Mar 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
kumkum Bhagya एक्ट्रेस डॉली सोही का हुआ निधन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। झनक और कुमकुम भाग्य जैसे शोज से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री डॉली सोही ने कैंसर जैसी बीमारी से लंबे समय तक जूझने के बाद आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली।

टीवी अभिनेत्री डॉली के परिवार के लिए ये एक बेहद ही दुखद घड़ी है। डॉली सोही के निधन से पहले ही उनकी छोटी बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया होने की वजह से निधन हो गया था। एक्ट्रेस के निधन की जानकारी खुद उनके परिवार ने एक न्यूज पोर्टल के साथ शेयर की है।

सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं डॉली सोही

डॉली सोही के परिवार ने न्यूज पोर्टल ई-टाइम्स के साथ अपनी बेटी के निधन की जानकारी शेयर करते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, "हमारी बेटी डॉली का आज आज सुबह निधन हो गया है। हम उनके अचानक यूं चले जाने से पूरी तरह से सदमे में हैं। आज दिन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा"।

यह भी पढ़ें: Rituraj Singh Death: ‘अनुपमा’ एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

आपको बता दें कि भाभी, कलश, देवो के देव- महादेव जैसे शोज करने वाली एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi Death) पिछले काफी समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं, मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनका परिवार पहली बेटी अमनदीप सोही के निधन से अभी उभर भी नहीं पाया था कि अचानक उनकी दूसरी बेटी के चले जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

डॉली की बहन अमनदीप को हुआ था पीलिया

डॉली सोही के भाई ने बताया कि एक दिन पहले ही एक्ट्रेस की छोटी बहन अमनदीप सोही का निधन हो गया था। उन्होंने कहा, "ये सच है कि अमनदीप नहीं रहीं है। उनके शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया है। उन्हें पीलिया था, लेकिन हम उस मानसिक स्थिति में नहीं थे कि डॉक्टर से कुछ भी डिटेल्स ले सकें"। आपको बता दें कि डॉली की तरह उनकी छोटी बहन भी एक्ट्रेस थीं। 

इस टीवी शो से डॉली सोही ने की थी शुरुआत  

डॉली सोही के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में सीरियल 'कलश' सीरियल से अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने कमाल, कुसुम, भाभी, तुझ संग प्रीत लगाई सजना', हिटलर दीदी, देवों के देव-महादेव जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। उनका लास्ट शो 'झनक' था, जिसमें उन्होंने सृष्टि विनायक मुखर्जी का किरदार अदा किया था। डॉली ने ये शो अपने कैंसर के इलाज की वजह से कुछ समय पहले छोड़ दिया था। 

यह भी पढ़ें: Sameer Khakhar Death: मशहूर एक्टर समीर खाखर का 71 साल की उम्र में हुआ निधन, बोरीवली में होगा अंतिम संस्कार