Shaktiman ही नहीं टीवी पर खूब पॉपुलर हुआ था Junior G, ये अभिनेता बना था बच्चों का सुपरहीरो
दूरदर्शन टीवी चैनल पर अपने दौर में कई यादगार शो आया करते थे जिनके बारे में आज भी जिक्र किया जाता है। उनमें से एक सुपर हीरो शो जूनियर जी (Junior G) रहा जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी का भरपूर मनोरंजन किया। ऐसे में आइए इस शो और उसके एक्टर के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश खन्ना का 90 के दशक का पॉपुलर सुपर हीरो शो शक्तिमान (Shaktiman) के बारे में भला कौन नहीं जानता। डीडी नेशनल चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो को इसी चैनल के एक दूसरे सुपर हीरो शो ने टक्कर देने की पूरी कोशिश थी, उसका नाम जूनियर जी (Junior G) था।
जी हां शक्तिमान की तरह जूनियर जी ने भी बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी का जमकर मनोरंजन किया था। लेकिन आप जानते हैं कि इस शो में सुपर हीरो बनने वाले वह छोटा बच्चा कौन था और अब वह क्या करते हैं। आइए लेख में इसके बारे में थोड़ी जानकारी लेते हैं।
कब शुरू हुआ था जूनियर जी
जहांं एक तरफ दिनकर जानी के निर्देशन में शक्तिमान साल 1997 में शुरू हुआ था। वहीं दूसरी तरफ छोटे पर्दे के मशूहर डायरेक्टर घनश्याम पाठक ने 2001 में दूरदर्शन पर जूनियर जी शो लॉन्च कर दिया। इस शो में एक गौरव नाम के अनाथ बच्चे की कहानी को दिखाया गया है।
जिसके पास कई अलौकिक शक्तियां होती हैं, जो इसे एक जादुई अंगूठी के जरिए मिलती हैं। अपनी शक्तियों की मदद से वह बुराई का खात्मा करता है। इसके साथ ही वही शो के विलेन फ्युमान्चो की भी अक्ल ठिकाने लगाता है। बच्चों के सुपर हीरो के तौर पर जूनियर जी काफी लोकप्रियता हासिल की।
आलम ये है कि आज भी इस शो के बारे में जिक्र करने से पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। ऐसे में अब के जहन में ये सवाल खड़ा हो रहा होगा कि जूनियर जी में गौरव की भूमिका निभाने वाला बच्चा कौन था और आज वो कहां है।