Move to Jagran APP

गुमनामी के साये में Shaka Laka Boom Boom का 'संजू', 24 साल पहले दूरदर्शन पर लॉन्च हुआ था 'धूम 3' के डायरेक्टर का ये शो

2000 के दशक की शुरुआत में दूरदर्शन पर आर्यमान (Aaryamaan) और जूनियर जी (Junior G) जैसे कई शानदार शो की शुरुआत हुई। जिन्होंने बच्चों से लेकर बड़े तक हर किसी की दिल बखूबी जीता। इनमें से एक शो शकलाका बूम बूम भी थी जिसकी कहानी ने छोटे बच्चों के ऊपर अपनी खास छाप छोड़ी। ऐसे में आइए जानते हैं कि Shaka Laka Boom Boom का संजू अब कहां है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 02 May 2024 04:09 PM (IST)
Hero Image
दूरदर्शन पर खूब पॉपुलर हुआ था शकलाका बूम बूम शो (Photo Credit-Jagran)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शकलाका बूम बूम नामक टीवी सीरियल की शुरुआत हुई थी। शक्तिमान (Shaktimaan), आर्यमान और जूनियर जी (Junior G) के बाद ये एक और ऐसा काल्पनिक शो था, जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी की भरपूर मनोरंजन किया था। शकलाका बूम बूम 90 के दशक के बच्चों के समय का काफी पॉपुलर शो माना जाता है। आज भी इसका जिक्र भर करने से जहन में पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।

लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि शकलाका बूम बूम (Shaka Laka Boom Boom) का निर्माण किसी और ने नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के उस दिग्गज डायरेक्टर ने किया था, जिन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म धूम 3 बनाई। आइए जानते हैं कि वो निर्देशक कौन है और शकलाका बूम बूम का संजू अब कैसा दिखता है।

इस निर्देशक का शो था शकलाका बूम बूम

साल 2000 में डीडी नेशनल यानी दूरदर्शन पर शकलाका बूम बूम टीवी सीरियल को शुरू किया था। इस शो के निर्देशक और निर्माता विजय कृष्ण आचार्य थे। ये वही विजय कृष्ण आचार्य हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी धूम की पहली किस्तों की कहानी को लिखा और बाद में साल 2013 में आमिर खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म धूम 3 की निर्देशन भी किया।

इसके अलावा विजय ने अक्षय कुमार की फिल्म टशन और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के डायरेक्शन की बागडोर का संभाला। लेकिन उनको इससे पहले टीवी शो शकलाका बूम बूम से काफी पॉपुलैरिटी मिली। आलम ये है कि आज भी उनके इस शो के बारे में चर्चा सुनने को मिल जाती है।

ये भी पढ़ें- Shaktiman ही नहीं टीवी पर खूब पॉपुलर हुआ था Junior G, ये अभिनेता बना था बच्चों का सुपरहीरो

कहां गुम है शकलाका बूम बूम का संजू

टीवी सीरियल शकलाका बूम बूम में संजू नाम के एक छोटे बच्च ने अहम भूमिका को अदा किया। ये संजू कोई और नहीं बल्कि छोटे पर्दे के फेमस कलाकार किंशुक वैद्य हैं। हालांकि इस शो के बाद से वह गुमनामी की साये में कहीं खो के रह गए। हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किंशुक काफी एक्टिव रहते हैं।

इन तस्वीरों को देखकर ये कहा जा सकता है कि शकलाका बूम बूम का संजू अब बड़ा हो गया और पहले से ज्यादा बदल गया है। उनकी इन फोटो देखकर पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होता है। बतौर एक्टर किंशुक आज भी एक्टिव हैं। 

जादुई पेंसिल से संजू ने दिखाया था कमाल

आपकी यादों का धुंधला पर्दा हटाया जाए तो आपको याद आएगा कि शकलाका बूम बूम में एक जादुई पेंसिल की कहानी को दिखाया था, जो संजू के हाथ लग जाती है।

इस मौजिकल पेंसिल के दम पर वह क्या करतब दिखाता है, वो इस शो को देखने के लायक बनता है। दूरदर्शन के बाद शकलाका बूम बूम को स्टार प्लस चैनल पर भी टेलीकास्ट किया था। डीडी नेशनल पर इस शो के करीब 491 एपिसोड दिखाए गए थे।

शकलाका बूम बूम में मौजूद थी ये साउथ एक्ट्रेस

किंशुक वैद्य के अलावा शकलाका बूम बूम टीवी सीरियल में साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने भी काम किया था। आज हंसिका का लुक एक दम से बदल गया है और उन्होंने साल 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ भी रचाई।

सिर्फ शकलाका बूम बूम ही नहीं बल्कि बतौर बाल कलाकार हंसिका ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कोई मिल गया में भी दिखाई दी थीं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ Shaktimaan ही नहीं छोटे पर्दे पर ब्रह्मांड का योद्धा भी बन चुके हैं Mukesh Khanna, ये था सुपरहीरो शो