Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ekta Kapoor की तलाश हुई पूरी! नई नागिन का नाम हुआ फाइनल? Bigg Boss के ये दो सितारे बनाएंगे अपनी जगह

    एकता कपूर का शो नागिन कई खास वजहों से पॉपुलैरिटी में बना रहता है। इसकी मुख्य वजह इसकी कास्ट और टीवी की नागिन है। हर किसी की इसमें दिलचस्पी रहती है कि अगली नागिन कौन होगी? हालांकि शो कब आएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसकी कास्ट पर से अब पर्दा उठ गया है। इसमें बिग बॉस के दो बड़े खिलाड़ियों को जगह मिली है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 16 May 2025 08:06 PM (IST)
    Hero Image
    एकता कपूर, विवियन डिसेना और ईशा मालिविय (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। एकता कपूर का पॉपुलर शो नागिन 7 काफी समय से चर्चा में है। शो की कास्टिंग को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि एकता अबकी बार लीड रोल के लिए किसे चुनने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागिन 7 के लिए दो एक्टर्स का नाम हुआ फाइनल?

    फिलहाल इस शो को लेकर बने संशय के बाद अब धीरे-धीरे छटते नजर आ रहे हैं। एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी टीम के साथ शो पर चर्चा कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया नागिन 7 को लेकर अभी रिसर्च जारी है। बाद में, एकता अपनी टीम के एक सदस्य से शो की कास्टिंग के बारे में पूछती हैं, और वह जवाब देती है, "हमने पहले ही ढूंढ लिया है, है न?"

    यह भी पढ़ें: Ramayan में कौन बना था 'जामवंत', बुलंद आवाज वाला ये एक्टर अब कहां है?

    एकता कपूर को पसंद आया किरदार

    इसके बाद एकता एक अन्य टीम सदस्य की ओर इशारा करते हुए मजाक करती हैं और कहती हैं,"हमने आखिरकार नागिन की कास्टिंग पूरी कर ली है।" हालांकि हम अगर आपको इस बारे में अपडेट दें तो एकता के वीडियो शेयर करने के बाद कास्टिंग को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। गॉप्सिप्स टीवी के अनुसार, विवियन डीसेना और ईशा मालवीय को शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।

    फैंस ने जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट

    विवियन डीसेन एक पॉपुलर फेस हैं और बिग बॉस 18 के बाद उन्होंने कोई नया शो नहीं किया है। उनके फैंस भी उन्हें किसी फिक्शन टीवी शो में देखने का इंतजार कर रहे हैं। अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है, तो नागिन 7 में विवियन और ईशा की नई जोड़ी को देखना वाकई दिलचस्प होगा।

    अभी तक मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश और महक चहल जैसी अभिनेत्रियां शो में नागिन की भूमिका निभा चुकी हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशा सातवें सीजन में नागिन के रूप में अपनी छाप छोड़ पाती हैं या नहीं।

    यह भी पढ़ें: कहां गया Vikram-Betaal का बेताल? टीवी पर पिशाच बना था ये बॉलीवुड सुपरस्टार