Elvish Yadav के खिलाफ FIR, जहरीले सांपों की तस्करी समेत कई गंभीर आरोप, अब तक इन विवादों में फंस चुके हैं यूट्यूबर
पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर रेव पार्टी आयोजित करने और जहरीलों सापों की तस्करी समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं।
पुराना है विवादों से नाता
गुड़गांव में चुराए गमले
2023 मार्च की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक SUV कार से कुछ लोग जी 20 के लिए लगाए गए गमलों को दिल्ली- गुड़गांव हाईवे के शंकर चौक से चुराते हुए दिखे थे। इस कार पर वीआईपी नंबर प्लेट लगी हुई थी। वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने दावा किया कि ये एल्विश यादव का कार है, जो उनके यूट्यूब चैनल के कई वीडियो में नजर आ चुकी है। हालांकि, एल्विश ने इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया था।#G20 के सौंदर्यीकरण के "चिंदी चोर"
गुरुग्राम में शंकर चौक पर #Kia कार सवार ने दिनदहाड़े पौधों के गमले उड़ाए ।।@gurgaonpolice @DC_Gurugram @cmohry @MunCorpGurugram @OfficialGMDA @TrafficGGM pic.twitter.com/aeJ2Sbejon
— Raj Verma-Journalist🇮🇳 (@RajKVerma4) February 27, 2023
सलमान खान को बताया क्रिमिनल
एल्विश यादव, सलमान खान से भी पंगा ले चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में एक वीडियो बनाकर एक्टर को बुरी तरह ट्रोल किया था। हालांकि, बिग बॉस ओटीटी 2 के मंच पर उनका सामना सलमान खान से हो ही गया। एल्विश ने सलमान खान को लेकर कहा था कि पूरा बॉलीवुड उनसे डरता है। उन्होंने विवेक ओबरॉय का पूरा करियर खत्म कर दिया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला। उन्होंने इंडस्ट्री में केवल लड़कियों को लॉन्च किया है। एल्विश ने सलमान खान के हिट एंड रन और काले हिरण केस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इतना क्राइम करने के बाद भी सलमान खान खुलेआम घूम रहे हैं। हालांकि, बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान खान ने एल्विश को अच्छे से लताड़ लगाई थी।यह भी पढ़ें- Elvish Yadav लौटाना चाह रहे हैं बिग बॉस ओटीटी 2 ट्रॉफी, बोले- 'यही है मेन जड़'ध्रुव राठी संग विवादों में उलझे एल्विश
एल्विश यादव ने ध्रुव राठी पर इल्जाम लगाया था कि वो भारत सरकार के खिलाफ हैं। एल्विश ने ध्रुव राठी के के वीडियो से कुछ क्लिप्स निकालकर एक वीडियो भी बनाया ताकि अपनी बात साबित कर सके। इसके अलावा एल्विश यादव ने ध्रुव राठी पर उनके फॉलोअर्स को बरगलाने का भी आरोप लगाया। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर बहस बाजी हुई थी।My Video on Dhruv Rathee got demonetised then they mass reported my channel and boom 1 strike and 7 days ban. Yes this is how freedom of speech works here. #elvishwillrise
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) July 22, 2021
Kal ko constipation hoga tab bhi Dhruv Rathee ko blame karna
If I wanted to take away your video, I would copyright strike it. Trust me, I really want your videos to stay on YouTube so your stupidity is visible to everyone. Learn to take responsibility for your own content 😘 https://t.co/fCR1GE2rrp
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 21, 2021