Move to Jagran APP

बांग्लादेश को लेकर Elvish Yadav ने पीएम मोदी से की गुजारिश, यूजर बोले- 'ये बहुत जरुरी था'

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में वह अपने दोस्त लव कटारिया को लेकर काफी सुर्खियों में थे। जो बिग बॉस ओटीटी 3 में जर आए थे। हालांकि लव इस शो का जीत न सके। वह टॉप 5 में भी अपनी जगह न बना पाए। अब एल्विश का एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Tue, 06 Aug 2024 11:51 AM (IST)
Hero Image
एल्विश यादव का पोस्ट ( फोटो इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हालात तब ज्यादा खराब होते नजर आए, जब शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर अपनी बहन के साथ देश छोड़ा। देर शाम वह भारत पहुंचीं थी। उन्हें गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर स्पॉट किया गया था।

इस बीच बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर रहे एल्विश यादव ने इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक गुजारिश की। उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एल्विश यादव का पोस्ट

जब से शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने प्रधानमंत्री ने के पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ा है। तब से सोशल मीडिया पर लगातार  बांग्लादेश के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं । देश में चारों तरफ लोगों का कहर देखने को मिल रहा है । ऐसे में एल्विश यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'जैसा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं । मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी से गुजारिश करता हूं कि वहां रहने वाले हिदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।'

यह भी पढ़ें-  BB OTT 3 से बाहर होते ही एल्विश ने की थी जिगरी दोस्त से बात, सना की जीत पर Lovekesh Kataria ने किया रिएक्ट

लोगों ने किया एल्विश को सपोर्ट

एल्विश के इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनका साथ दिया है। लोगों ने कहा है कि ऐसा होना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- धन्यवाद एल्विश यादव भाई इस मुद्दे को उठाने के लिए, क्योंकि इसकी बहुत जरूरत है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- अपने सही मुद्दा उठाया है । हम आपके साथ है। इसके अलावा कई लोगों ने एल्विश को अपना हीरो बताया है । 

यह भी पढ़ें-  Bigg Boss OTT 3: लवकेश कटारिया को निकाले जाने पर भड़के Elvish Yadav, बोले - वोट्स से नहीं निकाल पाए