Move to Jagran APP

Erica Fernandes ने बोल्ड सीन्स की वजह से ठुकराईं कई वेब सीरीज़, ‘शो बेचने के लिए जबरदस्ती...’

‘कसौटी जिंदगी के’ फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिज़ इन दिनों अपने नए सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ को लेकर चर्चा में है जो कि जल्द सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है। एरिका अब टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा बन चुकी हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Fri, 28 May 2021 01:16 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Erica Fernandes Insta Account Photo
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘कसौटी जिंदगी के’ फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिज़ इन दिनों अपने नए सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ को लेकर चर्चा में हैं जो कि जल्द ही सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है। एरिका अब टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा बन चुकी हैं। एक्ट्रेस कुछ तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं, पर एक्ट्रेस अभी तक वेव सीरीज़ की दुनिया से दूर हैं। ऐसा नहीं कि एरिका को वेब सीरीज़ ऑफर नहीं की गईं, बल्कि एक्ट्रेस ने खुद वेब सीरीज़ का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया इसकी वजह हैं बोल्ड सीन्स। एक्ट्रेस का साफ कहना है कि वो बोल्ड सीन नहीं कर सकतीं, सीरीज़ को बेचने के लिए जबरदस्ती बोल्ड सीन डाले जाते हैं जिनका वो हिस्सा नहीं बन सकतीं। इस बारे में एरिका ने खुलकर अपनी बात रखी।

ईटाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बोल्ड शोज़ और उनके कॉन्टेंट के साथ सहज महसूस नहीं करती इस बारे में मेरी राय एकदम खुली हुई है। मुझे अबतक कई शोज़ ऑफर हुए हैं, लेकिन जो भी शो मेरे पास आए उनका कॉन्टेंट काफी बोल्ड था और मैंने उन्हें मना कर दिया। क्योंकि मुझे लगता है शो को बेचने के लिए बोल्ड सीन्स को जबरदस्ती डाला जाता है। मैं जो भी रोल प्ले कर रही हूं उसके पीछे मुझे लॉजिक चाहिए होता है, हां अगर वहां सच में उस सीन की जरूरत है तो अलग बात है। मैं शायद मानसिक तौर पर अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं। मैं ये जानना चाहतीं हूं कि इसकी शो में इतनी ज़रूरत ही क्यों होती है। अगर कोई मुझे इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता तो मैं ऐसा रोल कभी नहीं करूंगी’।

 

View this post on Instagram

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

वहीं रिएलिटी शोज़ में भाग लेने के बारे में एरिका ने कहा, ‘मैं रिएलिटी शोज़ के लिए बिल्कुल तैयार हूं। मुझे कुछ शोज़ ऑफर भी किए गए लेकिन दुर्भाग्य से मैं उनका हिस्सा नहीं बन पाई। मैं खतरों के खिलाड़ी में ज़रूर हिस्सा लेना चाहूंगी, हां बिग बॉस मेरे मतलब का शो नहीं है मैं वो नहीं करूंगी। मैं इसे कभी नहीं करूंगी, बल्कि करना तो छोड़िए मैं बिग बॉस देखती तक नहीं’।