Khatron Ke Khiladi 12 के इस कंटेस्टेंट ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा, कहा- 'अपने घर में जैसे ही मेरे साथ...'
Khatron Ke Khiladi 12 इसी इंटरव्यू में कंटेस्टेंट ने आगे कहा ‘मैं शुरुआत मे ये सोचता था कि मैं ये काम क्यों कर रहा हूं पैसे के लिए या फिर फेम के लिए या फिर मुझे कुछ और चाहिए। मैंने तो जैसे तैसे कर के एक्टिंग सीख ली।
By Priti KushwahaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 07:36 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किस्से आए दिन सुनने को मिलते हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि सिर्फ एक्ट्रेस ही कास्टिंग काउच का शिकार होती हैं बल्कि एक्टर भी इसका शिकार होते हैं। इसी बीच टीवी एक्टर मोहित मलिक ने अपने खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना का खुलासा किया है। मोहित ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते बताया किया करियर की शुरूआत में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। मुझे काम के लिए काफी धक्के खाने पड़े थे।
ऐसे हुआ था कास्टिंग काउच का शिकारमोहित मलिक इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को लेकर काफी सुर्खियों में बनें हुए हैं। हाल ही में मोहित ने पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा किया। मोहित ने बताया, ‘करियर की शुरुआत में मुझे पता नहीं था कि एक्टिंग क्या होती है, लेकिन मैं वक्त के साथ सीख रहा था। करियर के शुरुआती दिनों में मुझे एक फिल्म मेकर्स ने अपने घर पर एक फिल्म की बात करने के लिए बुलाया था। मुझे वहां कुछ ठीक फील नहीं हो रहा था। जैसे ही उसने मेरे साथ कास्टिंग काउच करने की कोशिश की, मैं तुरंत समझ गया और वहां से फौरन भाग गया।‘ उस घटना को मैं आज तक नहीं भूला। आज भी मुझे वो इंसिडेंट अच्छे से याद है।
जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ न होइसी इंटरव्यू में मोहित ने आगे कहा, ‘मैं शुरुआत में ये सोचता था कि मैं ये काम क्यों कर रहा हूं, पैसे के लिए या फिर फेम के लिए या फिर मुझे कुछ और चाहिए। मैंने तो जैसे तैसे कर के एक्टिंग सीख ली। लेकिन मैं अब उन लोगों से एक बात कहूंगा जो इस प्रोफेशन में आना चाहते हैं कि एक्टर बनने से पहले एक्टिंग की किसी भी तरह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए। ताकि जो शुरू में मैंने झेला वो किसी न्यूकमर को न झेलनी पड़े ।