Move to Jagran APP

कैंसर से नहीं टूटीं Hina Khan, सर्जरी के बाद यूं दिखाई ताकत, वीडियो देख हिम्मत की दाद दे रहे फैंस

हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। अभिनेत्री ने जब से इसकी जानकारी दी है तभी से वह चर्चा में हैं। वह लगातार अपने ट्रीटमेंट और लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने जिम से अपना वीडियो शेयर किया है और बताया कि वह कैसे आगे बढ़ रही हैं।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 20 Jul 2024 05:17 PM (IST)
Hero Image
हिना खान ने सर्जरी के बाद शेयर किया पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा उर्फ हिना खान (Hina Khan) इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे कठिन फेज से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे फेज में हैं। कीमो थेरेपी के बाद अभिनेत्री ने बीते दिनों सर्जरी कराई थी और एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह बहुत दर्द में हैं। अब अभिनेत्री ने अपनी ताकत दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

36 साल की हिना खान ने पिछले महीने जानकारी दी थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं और वह तीसरे स्टेज में हैं। अभिनेत्री के इस खुलासे ने उनके चाहने वालों को दंग कर दिया था। वह लगातार पोस्ट करके अपनी हेल्थ से जुड़ी पल-पल की खबर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।

जिम में पसीना बहाती दिखीं हिना खान

20 जुलाई को हिना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए दिखाया है कि वह कैसे कैंसर जैसी बीमारी का मुकाबला कर रही हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री जिम में किस तरह पसीना बहा रही हैं। कैंसर से वह कमजोर नहीं पड़ीं और हिम्मत से इसका मुकाबला कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- कीमोथेरेपी के बाद नकली बाल लगाकर शूटिंग पर लौटीं Hina Khan, टेप से छिपाए निशान, कहा- शो मस्ट गो ऑन

खुद से वादा पूरा कर रहीं हिना खान

वीडियो के साथ हिना खान ने एक मोटिवेशनल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कहा, "जीतना है, एक-एक कदम आगे बढ़ना है। जो वादा मैंने खुद से किया था, वही पूरा कर रही हूं। जैसा कि मैंने कहा कि आप अच्छे दिन पा सकते हैं और उनका भरपूर लाभ उठा सकते हैं, भले ही वे कम हों। इस जर्नी को इस बात के लिए याद किया जाना चाहिए कि मैंने इससे क्या हासिल किया।"

कैंसर से लड़ रहे लोगों पर बोलीं हिना खान

हिना खान ने आगे अल्लाह का शुक्रिया किया और उन लोगों को हिम्मत दी जो इस बीमारी से लड़ रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा, "उन सभी लोगों के प्रति पूरे सम्मान के साथ जो इसी तरह की लड़ाई लड़ रहे हैं। सोच यह है कि खुद को जानें, अपना रास्ता खोजें और अपने शरीर की सुनें।"

हिना के मुरीद हुए फैंस

हिना खान की हिम्मत देख फैंस भी उनके मुरीद हो गये हैं। एक यूजर ने लिखा, "सलाम मैम, इतनी हिम्मत होनी चाहिए जिंदगी में।" एक ने कहा, "इतनी हिम्मत हर लड़की में होनी चाहिए।" एक यूजर ने उन्हें मजबूत महिला बताया तो किसी ने उन्हें फाइटर कहा। लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- पहली कीमोथेरेपी के बाद Hina Khan के शरीर पर पड़े गहरे निशान, बोलीं- 'ये वो निशानी हैं जिनकी मैं हकदार...'