Move to Jagran APP

Holi 2022: टेलीविजन सितारे जमकर मनाएंगे होली का जश्न, शेयर किए अपने-अपने प्लान्स

रंगों के त्यौहार होली का सभी को बेसब्री से इंतजार है। 18 मार्च को होली है ऐसे में हर कोई इस दिन को लेकर कुछ खास प्लान्स बना रहा है। अब हाल ही में मैडम सर हसीना मलिक से लेकर वागले की दुनिया की परिवा प्रणति ने होली प्लान बताए।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 17 Mar 2022 07:00 AM (IST)
Hero Image
holi 2022 gulki joshi to pariva pranati and kangan barua these tv stars share their holi plans. Photo Credit- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। रंगों के त्यौहार होली का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। इस दिन सब अपनी दुश्मनी भुला एक दूसरे को गले और रंग लगाकर अपनी दोस्ती की शानदार शुरुआत करते हैं। ऑन-स्क्रीन हो या फिर ऑफ-स्क्रीन टेलीविजन सितारे भी बड़े धूमधाम से होली का जश्न मनाते हैं। इस साल 18 मार्च 2022 को होली है और एक-दूसरे को रंगों में रंगने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में टेलीविजन सितारों ने भी अपने होली के प्लान शेयर करते हुए अपनी पसंदीदा मिठाई के बारे में बताया और साथ ही कुछ पुरानी यादों को ताजा किया।

कंगन बरुआ (गार्गी)- सब सतरंगी

सोनी सब पर प्रसारित होने वाले शो 'सब सतरंगी' में गार्गी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री कंगन बरुआ ने अपने होली के प्लान शेयर करते हुए बताया, 'इस साल हमने 12 घंटों तक सेट पर होली मनाई और ये बहुत ही क्रेजी था। मेरी पसंदीदा होली की मिठाई ड्राई गुजिया है। इस साल मैं घर पर रहकर ही अपने दोस्तों के साथ इस फेस्टिवल को एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रही हूं। बड़े होते हुए, मेरी होली की कई यादें हैं और खासकर तब जब आप एक छोटे शहर से होते हो और यह त्यौहार आपको एक साथ लाता है। पिछले कुछ सालों में, मैंने ये निर्णय लिया था कि मैं होली नहीं खेलूंगी क्योंकि इससे मेरी स्किन काफी खराब हो जाती है, लेकिन दो सालों तक घर में रहने के बाद , मैं इस साल होली खेलना चाहती हूं और उसका पूरा-पूरा आनंद लेना चाहती हूं'।

हिमा सिंह (कनक)- सब सतरंगी

सब सतरंगी में कनक का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री हिमा सिंह ने कहा, ' सभी त्यौहारों में से होली मेरा पसंदीदा त्यौहार है। इस बार होली मेरे लिए और भी ज्यादा खास है क्योंकि मैं सब सतरंगी कर रही हूं और हम होली के लिए शूट कर चुके हैं। हमने सेट पर बहुत होली खेली लेकिन हम जिस दिन होली है उस दिन भी पूरा एन्जॉय करने वाले हैं। मुझे होली बहुत पसंद है, क्योंकि ये अकेला एक ऐसा फेस्टिवल है जहां लोगों को ये चिंता नहीं होती की हम कैसे दिख रहे हैं। यह सिर्फ रंगो और अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करने का त्यौहार है। मैं हर किसी से बस यही कहूंगी कि वह सुरक्षित तरह से होली खेलें।

मोहित कुमार(मनु)- सब सतरंगी

सब सतरंगी के मन्नू उर्फ मोहित कुमार ने कहा, 'मुझे लगता है होली एक ऐसा त्यौहार है जो आपको एक अलग एडवेंचर पर ले जाता है, इस साल यह थोड़ा अलग था क्योंकि मैंने सब सतरंगी शो में पहली बार कैमरा के सामने होली खेली है। जब हम होली का सीक्वेंस शूट कर रहे थे तो कई मजेदार किस्से हुए। उनमें से एक को मुझे पानी में धकेलना था। मुझे लगता है कि होली खेलते हुए चोट लगना हर साल मेरे लिए एक रिचुअल सा बन गया है, क्योंकि इस बार भी मुझे चोट लगी। लेकिन मैं सबको होली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं और ये कहना चाहता हूं कि सुरक्षा के साथ होली मनाएं।

गुलकी जोशी(हसीना मलिक)- मैडम सर

सोनी सब के कॉमेडी शो मैडम सर में हसीना मलिक की भूमिका निभाने वालीं गुलकी जोशी ने कहा, 'होली रंगों का त्यौहार है, और यह लोगों की जिंदगी में खूब आनंद लेकर आता है। हर साल, मैं एक होली पार्टी रखती हूं, जहां बहुत अच्छा समय बीतता है। बचपन से ही होली की किसी भी एक्टिविटी में मैंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है फिर चाहे वह अंडे फोड़ना हो या अनजान व्यक्ति पर गुब्बारे फेंकना हो। बिना खीर-पूरी, आलू की सब्जी, और अचार के मेरी होली अधूरी है। इस साल हम ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि वह स्कीन के लिए सही होती है। क्योंकि यह समय थोड़ा क्रिटिकल है इसलिए संभलकर होली खेलें'।

परिवा प्रणति( वंदना)- वागले की दुनिया

वागले की दुनिया की प्रणति उर्फ वंदना ने होली सेलिब्रेशन पर कहा, 'मेरे लिए होली रंगो और खाने का त्यौहार है। जब मैं छोटी थी तो मुझे यह फेस्टिवल सेलिब्रेट करने में बहुत ही मजा आता था और मैं शिद्दत से होली खेलती थी। मुझे अपने परिवार खासकर अपने बच्चे को इस फेस्टिवल पर खुश होते हुए देखकर बहुत ही खुशी होती है। क्योंकि इस फेस्टिवल में कई लोग, कई कलर्स और आस-पास म्यूजिक होता है। मेरा मानना है कि होली एक ऐसा त्यौहार है जो जिंदगी में बहुत खुशियां लेकर आता है। मेरी तरफ से आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं'।

कपिल निर्मल (ताड़कासुर)- बाल शिव

बाल शिव में ताड़कासुर का किरदार निभाने वाले अभिनेता कपिल निर्मल ने कहा, 'राजस्थान की होली दूसरे राज्यों से थोड़ी अलग है। रंगों से होली खेलने के अलावा, होली से जुड़े रीति-रिवाज राजस्थान में इस त्योहार के आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। यहां पर आप भांग, ठंडाई या होली के ढेरों पारंपरिक पकवानों जैसे कि पनीर लौंगगट्टा, मिर्ची पापड़, केर सांगरी, गट्टे की सब्जी और पकौड़ा कढ़ी का आनंद उठा सकते हैं। आपकी स्वादेंद्रिय को तृप्त करने के लिये यहां पर ऐसे ढेरों पकवान होली के मौके पर खासतौर से बनाये जाते हैं। मैं सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देना चाहूंगा और मेरी कामना है कि होली का त्योहार आप सभी की जिंदगी में खुशियां और आनंद लेकर आए'।

होली पार्टी करेंगे अंकिता लोखंडे- विक्की जैन

नवविवाहित जोड़ा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने इंडस्ट्री के मित्रों और परिवार के लिए इस साल की सबसे रोमांचक होली पार्टी की मेजबानी कर रहे हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली 18 मार्च को शहर में होगी। दोनों कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं।