देश की पहली AI Superstar की पक्की हुई Bigg Boss 18 में जगह! इंसानों के बीच नजर आएगी ये वर्चुअल इन्फ्लुएंसर
रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है। सलमान खान होस्ट के तौर पर बिग बॉस शो में वापसी कर रहे हैं। इस बार के सीजन की थीम समय पर आधारित रखी गई है। वहीं बिग बॉस 18 के लिए आने वाले कंटेस्टेंट्स में एक नाम ऐसा है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के लिए अब कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के लिए हर साल की तरह इस साल भी टीवी एक्टर्स और यूट्यूबर्स के नाम सामने आए हैं, लेकिन सभी कंटेस्टेंट्स में एक नाम ऐसा है, जो पूरी तरह से इंसान नहीं, लेकिन इंसानों की तरह ही बर्ताव करती है।
'बिग बॉस 18' के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर है। अभी तक धीरज धूपर, निया शर्मा सहित कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, जो इस शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं। इस बीच देश की पहली वर्चुअल इन्फ्लुएंसर के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस में इंसानों के बीच वर्चुअल एआई इन्फ्लुएंसर नैना अवतार (Naina Avtr) नजर आएंगी।
कौन हैं नैना अवतार?
'बिग बॉस 18' के लिए नैना अवतार का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। नैना को एआई से ह्युमन अवतार देकर क्रिएट किया गया है। वह वर्चुअल इन्फ्लुएंसर्स की नेकस्ट जेनरेशन को रिप्रेजेंट करती हैं। उन्हें देख इस बात का अंदाजा लगा पाना नामुमकिन सा हो जाता है कि वह इंसान हैं या एआई से बनाई गई लड़की है।
नैना को 2022 में अवतार मेटा लैब्स द्वारा क्रिएट किया गया था। वह 22 साल की हैं और उत्तर प्रदेश के झांसी से ताल्लुक रखती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। नैना के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।