Indian Idol 13 Boycott: इंडियन आइडल के मेकर्स पर लगा फेक होने का आरोप, इस कंटेस्टेंट के साथ भेदभाव की उठी बात
Indian Idol 13 Boycott नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया का सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 अपने शुरूआती दौर में ही गलत कारणों की वजह से चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस शो को फेक बताते हुए मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।
By JagranEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 27 Sep 2022 10:37 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन टेलीविजन पर कई रियलिटी शोज हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर सवालों के घेरे में आ जाते हैं। इन्हीं शो में से एक है सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल'। इस शो को विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं। इंडियन आइडल 13 की कुछ समय पहले ही शुरुआत हुई है और अब इस शो के ऑडिशन राउंड खत्म हो चुके हैं और इस शो को टॉप 15 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, लेकिन इस बीच ही सोशल मीडिया पर लोग 'इंडियन आइडल 13' के मेकर्स को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए शो को फेक बता रहे हैं।
इस कंटेस्टेंट को टॉप 15 में शामिल न करने पर भड़के लोग
हाल ही में सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर 'इंडियन आइडल 13' के टॉप 15 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा की गई। लेकिन इस लिस्ट में 13वें सीजन में ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट रीतो रीबा को 15 बेस्ट कंटेस्टेंट में जगह नहीं दी। जजेज और मेकर्स के 'रीतो रीबा' को अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद जब शो में शामिल नहीं किया गया, तो सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को ये बिलकुल भी रास नहीं आया। लोग इस टैलेंट हंट शो को स्क्रिप्टेड बताते हुए मेकर्स पर 'रीतो रीबा' के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए इंडियन आइडल को फेक बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।
लोगों ने इंडियन आइडल को बताया फेक
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'रीतोरीबा को सलेक्ट न करने को लेकर बहुत ही निराश हूं। हर साल एक ही तरह की आवाज सुनने को मिलती है, वही अलाप वही दुःख भरी कहानी। कई सालों के बाद ऐसी फ्रेश आवाज सुनी थी, जो किसी की नहीं है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'रीतो राबा टॉप 15 कंटेस्टेंट में शामिल होना डिजर्व करता था। उन्हें वापस लेकर आओ'। अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही दुःख की बात है कि अच्छे आर्टिस्ट को एलिमिनेट कर दिया जाता है। रीतो रीबा का विवाद शायद इसका मुख्य कारण था। मुझे ऐसा लगता है कि दूसरे कंटेस्टेंट की अपेक्षा रीतो रीबा का अपना क्रिएशन है। वह एक सच्चा आर्टिस्ट है'।
So dissapointed not selecting #RitoRiba . Every year same quality of voice, Same Aalap, Same old Sad stories. After so many years found a voice so original and fresh like no other. @VishalDadlani I hope u wl look into this. #indianidol13#indianidol2022
Very sad that, a good artist has been eliminated, the contravarsy in RitoRiba's audition may be the main reason. In my openion others are singers but Rito Riba has its own creation that is why he is the not only a singer but also the true form of artists. pic.twitter.com/Rt7OQF8wbv