Karan Kundrra की नई विंटेज कार हुई चोरी? वीडियो शेयर कर बोले एक्टर- 'प्लीज वापस कर दो'
एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इस वक्त बेहद परेशान हैं और उनकी परेशानी का कारण है उनकी नई विंटेज कार। जो गायब हो गई है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है। बता दें एक दिन पहने यानी 6 मार्च को एक्टर ने अपनी गाड़ी के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरे शेयर की थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। करण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी छोटी से छोटी खुशी भी साझा करते हैं।
बुधवार को अभिनेता ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह अपनी विंटेज कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं अब खबर है कि करण की ये गाड़ी गायब हो गई है। जी हां, इसका जिक्र खुद करण ने सोशल मीडिया पर किया है और इस वक्त काफी परेशान भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Valentine Day 2024: करण कुंद्रा ने लेडी लव तेजस्वी प्रकाश संग मनाया वैलेंटाइन डे, शेयर किया खास वीडियो
क्या चोरी हुई करण कुंद्रा की कार
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इस वक्त बेहद परेशान हैं और उनकी परेशानी का कारण है उनकी नई विंटेज कार का गायब होना। 6 मार्च को एक्टर ने अपनी गाड़ी के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरे शेयर की थी। वहीं गुरुवार को उन्हें खबर मिली की उनकी कार गायब हो गई, जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि एक्टर की कार चोरी हुई है या फिर उनके किसी दोस्त ने उनके साथ प्रैंक किया है।
View this post on Instagram
'प्लीज वापस कर दो'
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुजारिश कर रहे हैं कि अगर कोई उनके साथ गाड़ी को लेकर प्रैंक कर रहा है तो ऐसा न करे। वीडियो में सुन सकते हैं करण बोल रहे हैं, 'जिसने भी ये मजाक किया है, बिल्कुल फनी नहीं है।Omggg omggg 😂😂😂 this 😅🤌🏻
But I must say what an unique way of promotion this is 🔥😎#KaranKundrra pic.twitter.com/rXdbR4CMG2
— Gayatri 🫶🏻♊️ (@Gaayu1011) March 7, 2024
मेरी नई कार है, मतलब जो भी है पुरानी कार ही सही। यह बिल्कुल भी फनी नहीं है। ये कोई टाइम नहीं है प्रैंक करने का। मैंने ढंग से चलाई भी नहीं थी अभी। उसमें कोई सिक्योरिटी सिस्टम भी नहीं है। कोई ट्रैकिंग भी नहीं है, कैमरा नहीं है। मेरी कार कहां है? प्लीज मत करो ऐसा वापस कर दो।'