Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Channa Mereya: महज 4 महीने में ऑफ एयर हुआ करण वाही का शो चन्ना मेरेया, फैंस हुए निराश

Channa Mereya Off Air स्टार भारत का फेमस शो चन्ना मेरेया ऑफ एयर हो रहा है। चन्ना मेरेया’ इसी साल 5 जुलाई 2022 को ऑन एयर हुआ था। इस शो में एक्ट्रेस नियति फतनानी और एक्टर करण वाही नजर आए।

By Aditi YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 09:27 PM (IST)
Hero Image
Channa Mereya, Niyati Fatnani, karan wahi, Show

 नई दिल्ली, जेएनएन। Channa Mereya Off Air: टीवी इंडस्ट्री में आए दिन कई शोज ऑन एयर होते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे शो होते हैं, जो दर्शकों की पहली पसंद बनते हैं। कई शोज कहानी दर्शकों को पसंद आ जाती है, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो शुरू होते ही बंद हो जाते हैं। इन्हीं में से एक है शो चन्ना मेरेया। इस शो को लेकर खबर आ रही हैं कि यह ऑफ एयर होने वाला है।

नियति-करण ने बताया शो हुआ ऑफ एयर

‘चन्ना मेरेया’ इसी साल 5 जुलाई 2022 को ऑन एयर हुआ था। इस शो में लीड एक्ट्रेस नियति फतनानी (Niyati Fatnani) और एक्टर करण वाही (Karan Wahi) नजर आए। एक्ट्रेस ने करण के साथ शो से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने इमोशनल नोट लिखते हुए कहा, “मिस्टर आदित्य आर सिंह और मिसेज गिन्नी ए सिंह, सारी मुस्कान खत्म होने वाली है। दोनों ने एक लाइव सेशन भी किया और बताया कि, उनका शो खत्म होने वाला है।

View this post on Instagram

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

शो बंद होने पर फैंस हुए दुखी

एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह सच नहीं हो सकता है। दूसरे ने लिखा- ऐसा अचानक अंत, सही नहीं है। एक ने कहा, “यह सच में दिल तोड़ने वाला है। आपको बता दें 5 जुलाई 2022 से शुरू हुआ इस शो के अब तक 107 एपिसोड रिलीज हुए है। यूनिट ने आज आखिरी एपिसोड की शूटिंग की है। गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स ने रातों रात इस शो को बंद करने का फैसला किया है।

6 साल बाद करण ने की थी पर्दे पर वापसी

करण वाही करीब 6 सालों तक छोटे पर्दे से दूर रहे थे। इस शो से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कमबैक किया था। करण वाही के टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने अब तक दिल मिल गए, कहानी हमारी दिल दोस्ती दीवानेपन की, रीमिक्स जैसे सीरियल्स में काम किया है।

यह भी पढ़ें- SonyLIV Web Series Films: गर्ल्स हॉस्टल 3 से लेकर शार्क टैंक तक, सोनी-लिव पर आने वाली हैं ये सीरीज और फिल्में