'संजू' के बाद Karishma Tanna को 1 साल तक नहीं मिला था काम, दर्द बयां कर बोलीं- 'मैं डिप्रेस फेज में चली गई थी'
Karishma Tanna On Sanju संजू में रणबीर कपूर की दोस्त की गर्लफ्रेंड पिंकी का किरदार निभा चुकीं करिश्मा तन्ना ने 5 साल बाद खुलासा किया कि फिल्म के सक्सेस के बाद वह एक साल तक बेरोजगार रही थीं।
'संजू' के बाद क्यों बेरोजगार हो गई थीं करिश्मा?
करिश्मा तन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा कि 'संजू' के सक्सेस के बावजूद भी उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिले। क्रिटिक्स ने उनके काम की तारीफ तो की, लेकिन इसका रिजल्ट नहीं दिखा। एक्ट्रेस ने कहा,"मुझे लगा कि छोटे रोल के बावजूद संजू मुझे करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगी, लेकिन असल में कुछ नहीं हुआ। फिल्म के बाद मुझे जिस तरह के रिएक्शन, फिल्में या प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद थी, वह नहीं हुआ। 7-8 महीने या 1 साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था।"
क्यों करिश्मा तन्ना हो गई थीं डिप्रेस?
करिश्मा तन्ना ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को इस फेज से निकाला। बकौल एक्ट्रेस,"मुझे इंडस्ट्री से काफी उम्मीद थी कि अब मुझे काम मिलेगा। कभी-कभी आप एक डार्क होल में चले जाते हो। मैं सोचती थी कि, जिंदगी क्या चाहती है? मैं अपनी एक्टिंग शोकेस करने के लिए क्या करूं? मैं डिप्रेस फेज में चली गई थी। मुझे लगा कि मेरी जिंदगी में अब कोई रंग नहीं बचा है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं अपने करियर के साथ क्या करूं।"
"मैं लोगों को मैसेज करती थी और कहती थी, 'तुमने संजू देखी'? 'क्या तुम्हें मेरी एक्टिंग पसंद आई'? मेरे साथ सिर्फ मेरी मां थीं। मैंने उन्हें कुछ नहीं बताया, क्योंकि वह परेशान हो जाती। मेरी मां सेंसिटिव हैं और मेरे दोस्त मुझे समझ नहीं सकते, क्योंकि वह इंडस्ट्री से नहीं हैं। मैंने खुद को मोटिवेट किया और मैं ही जानती हूं कि मैंने खुद को कैसे उस फेज से बाहर निकाला।"