Move to Jagran APP

Kaun Banega Crorepati 13 के मंच पर रोहित शर्मा को देख भावुक हुए प्रांशु त्रिपाठी, कहा- 'भगवान से भी कोई बात कर सकता है...

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो को हमेशा ही अपनी मौजूदगी से खास बनाते हैं। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है।बिग बी हमेशा ही कंटेस्टेंट का खास ख्याल रखते हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 22 Sep 2021 03:23 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit : sonytvofficial Instagram Photo Screenshot
नई दिल्ली, जेएनएन। 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को लेकर लगातार दर्शकों में क्रेज बना हुआ है। शो के हर एपिसोड के नए प्रोमो फैंस की उत्सुकता को बढ़ाने का काम करते हैं। वहीं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो को हमेशा ही अपनी मौजूदगी से खास बनाते हैं। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है। शो बिग बी हमेशा ही अपने कंटेस्टेंट का खास ख्याल रखते हैं वहीं कोशिश करते हैं कि उनकी विश पूरी की जाए। कुछ ऐसा ही बिग बी ने शो के अपने कंटेस्टेंट प्रांशु त्रिपाठी के साथ भी किया। यहां देखें वीडियो...

 

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट प्रांशु त्रिपाठी से अमिताभ बच्चन काफी घुले मिले नजर आ रहे हैं। वहीं बिग बी ​प्रांशु से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं। प्रांशु बताते हैं कि वह एक क्रिकेट प्रेमी हैं और हमेशा ही अपनी पॉकेट में क्रिकेटर रोहित शर्मा की तस्वीर रखते हैं। वीडियो में प्रांशु कहते हैं, पेशे से मैं एक टीचर हूं और दिल से एक क्रिकेटर हूं। क्रिकेट मेरे लिए एक नशा है भगवान हैं देवता है।'

इसके बाद बिग बी कहते हैं जिस खेल में आप रुचि रखते हैं वो एक बहुत अद्भुद खेल है। अब हम एक फोन कॉल लगाने जा रहे हैं देखते हैं आप बात कर सकते हैं।' इसे बाद ने ​बिग बी रोहित शर्मा से प्रांशु की लाइव बात करते हैं। इसके बाद रोहित को देखते ही प्रांशु चौंक जाते हैं और सर सर कह के बोलते हैं। इसके बाद रोहित प्रांशु से कहते हैं कि कैसे हैं आप लेकिन उनकी आवाज नहीं निकलती है। इसके बाद बिग बी प्रांशु से कहते हैं कि अब बात कीजिए। इस पर प्रांशु कहते हैं भगवान से भी कोई बात करता है। इसके बाद रोहित कहते हैं कि हम आशा करते हैं कि आप जीतकर जाएं।