KBC 14: अमिताभ बच्चन के लिए आराध्या और ऐश्वर्या राय ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो, सुन बिग बी हुए भावुक
KBC 14 अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर 2022 को अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनके जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें देशभर से शुभकामनाएं मिली। अब हाल ही में ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन का बिग बी के लिए भेजा गया संदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 12:45 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड के शहंशाह ने जिस तरह से स्क्रीन पर अपने फैंस का मनोरंजन करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी, ठीक उसी तरह अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन को सबसे खास बनाने के लिए उनके परिवार से लेकर फैंस तक बिलकुल भी पीछे नहीं रहे। बिग बी के 80वें बर्थडे पर उनके बेटे अभिषेक और पत्नी जया बच्चन ने जहां कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जाकर एक्टर को पूरी तरह से हैरान कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ नातिन नव्या नंदा और श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके बिग बी को बधाई दी।
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है वह है बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन का बिग बी के जन्मदिन पर प्यार भरा मैसेज। दोनों ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके लिए एक स्पेशल मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा, जिसे सुनकर सदी के महानायक बेहद इमोशनल हो गए।पोती आराध्या ने दादा अमिताभ के लिए भेजा दिल छू लेने वाला मैसेज
सोशल मीडिया पर कई फैंस क्लब द्वारा ऐश्वर्या-आराध्या का ये प्यार भरा मैसेज शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में मां बेटी की ये जोड़ी अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन को अपने संदेश से और भी खास बना रही है। वीडियो में आराध्या कहती हैं, 'नमस्ते दादा जी..आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम पर हमेशा आपका आर्शीवाद बना रहे, ढेर सारा प्यार'। इस मैसेज के साथ ही अंत में आराध्या बड़े ही प्यार से अपने दादा जी का उनके प्यार के लिए धन्यवाद करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर बिग बी थोड़े भावुक हो गए, हालांकि उनके और जया बच्चन दोनों के चेहरे पर ही मैसेज देखकर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई।
लोगों ने आराध्या बच्चन का पसंद आया अंदाज#KBC Recorded @SrBachchan's 80th B'day special episode. It was so well anchored by @juniorbachchan & so well presented by KBC & SET team.
Here's a small clip for all the well-wishers of #AishwaryaRaiBachchan. Aishwarya & Aaradhya wishing @SrBachchan.
Courtesy - Sony SET (India). pic.twitter.com/zWsbZWkUQ4
— Aishwarya Rai Adorer Arijit Bhattacharya (@Aishusforever) October 11, 2022
वीडियो के अंत में आराध्या जिस तरह से अपने दादा अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा कर रही हैं, वह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आराध्या बहुत ही ज्यादा क्यूट हैं। मैं उन पर से अपनी आंखें नहीं हटा सकती हूं। उनमें ये पावर है कि वह आगे जिंदगी में शाइन करें'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आराध्या बहुत हद तक ऐश्वर्या राय की तरह लगती हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'जया जी इस मैसेज को देखकर कितनी ज्यादा खुश लग रही हैं'।
पीएम मोदी से लेकर रजनीकांत तक ने दी बधाईअमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर उन्हें देशभर से बधाई मिली। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं, तो वहीं रजनीकांत से लेकर शबाना आजमी, शाह रुख खान, राजकुमार राव सहित बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारों ने उन्हें विश किया।
यह भी पढ़ें: KBC14: 1 करोड़ के लिए बिग बी ने शाश्वत गोयल से पूछा ये सवाल, फिर खेल में आया ऐसा ट्विस्ट सब रह गए दंगयह भी पढ़ें: KBC 14: केबीसी के सेट पर जया बच्चन ने लगाई अमिताभ बच्चन की क्लास, जन्मदिन पर यह शिकायत सुन हैरान रह गए बिग बी