KBC 16: मुश्किल है 'कौन बनेगा करोड़पति' रजिस्ट्रेशन का 10वां सवाल, खेलों में रखते हैं रूचि तो दे पाएंगे जवाब
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है। अभी इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उसमें पूछे जाने वाले सवाल भी एक-एक करके सामने आ रहे हैं। अभी तक मेकर्स 9 सवाल पूछ चुके हैं और अब इसका 10वां सवाल सामने आ गया है। चलिए जानते हैं क्या है सवाल।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' इस समय काफी चर्चाओं में बना हुआ है। जल्द ही यह शो शुरू होने वाला है, जिसे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं। फिलहाल इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उसमें पूछे जाने वाले सवालों का सिलसिला जारी है। अभी तक 9 सवाल पूछे जा चुके हैं और अब 10वां सवाल सामने आ गया है।
खेलों से जुड़ा है 10वां सवाल
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का 10वां सवाल खेलों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में अगर आप भी खेलों में रूचि रखते हैं, तो बड़ी आसानी से इस सवाल का जवाब दे सकते हैं। बता दें कि 26 अप्रैल से इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर रोज इसके मेकर्स एक नए सवाल के साथ हाजिर होते हैं। अब इसका 10वां सवाल भी उन्होंने जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: KBC 16: अमिताभ बच्चन ने पूछा 'कौन बनेगा करोड़पति' रजिस्ट्रेशन का 9वां सवाल, क्या आप बता सकते हैं इस महारथी का नाम?
वीडियो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन कहते हुए सुनाई देते हैं कि जिंदगी दूसरा मौका नहीं देती, लेकिन जब भी देती है उसे जकड़ लेना चाहिए। इसके बाद सवाल आता है। चलिए जानते हैं क्या है वो सवाल
प्रश्न: रुद्रान्क्ष पाटिल, तिलोत्तमा सेन और अखिल श्योराण नामक भारतीय खिलाड़ियों ने किस खेल में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है?Hotseat's calling, your next question is up! To register for KBC, you need to send your answer before 6th May, 9 pm.
Modes of registration -
Whatsapp "KBC" on 8591975331
OR SMS to 5667711 KBC
Answer (A/B/C/D) Age Gender (M/F/O) OR Download/Update… pic.twitter.com/Xu6eOpgr6w
— sonytv (@SonyTV) May 5, 2024
A) निशानेबाजीB) मुक्केबाजीC) कुश्तीD) तीरंदाज़ी