Move to Jagran APP

KBC 16 में एक्ट्रेस Zubeida से जुड़े सवाल को लेकर हुई बड़ी चूक, मेकर्स पर बरसा बेटा- 'आपकी टीम से ऐसी गलती'

क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) के मंच पर एक्ट्रेस जुबैदा (Actress Zubeida) के इतिहास को लेकर एक ऐसी भूल हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स की आलोचना होनी शुरू हो गई। जुबैदा के बेटे ने एक पोस्ट के जरिए केबीसी के मेकर्स से इस बड़ी गलती को लेकर जवाब मांगा है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 03 Nov 2024 03:49 PM (IST)
Hero Image
केबीसी 16 में इस सवाल को लेकर हुई गड़बड़ी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति टीवी के सबसे पसंदीदा रियलिटी शोज में गिना जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह क्विज बेस्ड होना है। शो के जरिए लोगों का जनरल नॉलेज सुधरता है और वे इस शो से कुछ न कुछ सीखते हैं। हालांकि, एक हालिया एपिसोड के चलते यह शो विवादों में फंस गया है, इसकी वजह एक सवाल है।

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 ( Kaun Banega Crorepati 16) के लेटेस्ट एपिसोड में वरुण धवन और डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके अपनी आगामी वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी (Citadel: Honey Bunny) का प्रमोशन करने के लिए आए। शो के मंच पर होस्ट अमिताभ बच्चन ने वरुण और राज एंड डीके से एक एतिहासिक सवाल पूछा जो कन्फ्यूजन का कारण बन गई।

इस सवाल पर मचा बवाल

होस्ट अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा था- 

किस अभिनेत्री का अपने पति और जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद रूप से निधन हो गया?

ऑप्शन थे-

A- सुलोचना

B- मुमताज

C- नादिरा

D- जुबैदा

वरुण धवन और राज एंड डीके ने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल करके जुबैदा ऑप्शन को सही बताया। बाद में अमिताभ बच्चन ने जुबैदा का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि जुबैदा ने भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में अभिनय किया था और उनसे प्रेरित बॉलीवुड फिल्म जुबैदा (Zubeidaa) बनाई गई जिसमें करिश्मा कपूर, रेखा और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे।

यह भी पढ़ें- 'इस लड़की को जल्दी से साइन करो...' Amitabh Bachchan ने लगाई थी विद्या बालन के लिए Karan Johar से सिफारिश

Amitabh Bachchan on KBC 16- Instagram

बेटे ने मांगा स्पष्टीकरण

अमिताभ बच्चन की इस जानकारी से सोशल मीडिया पर कन्फ्यूजन फैल गई और लोगों ने केबीसी के मेकर्स की जांच पर सवाल उठाया। यूजर्स मेकर्स को करेक्ट कर रहे थे कि दो जुबैदा थीं एक आलम आरा की अभिनेत्री और दूसरी महाराजा हनवंत सिंह की पत्नी। यही नहीं, जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद (Khalid Mohamed) ने एक पोस्ट के जरिए केबीसी से सफाई मांगी है।

Zubeida Son

एक्स हैंडल पर खालिज मोहम्मद ने लिखा, "कौन बनेगा करोड़पति, जो भी फैसले लेता है, मैं केबीसी पर स्पष्टीकरण मांग सकता हूं। जुबैदा (धनरागिर) एक प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं, जिन्होंने आलम आरा में काम किया था। मेरी मां जुबैदा नहीं, वह अभिनय करना चाहती थीं, लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। आपकी शोध टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?" 

यह भी पढ़ें- KBC 16: जुनैद ने अमिताभ बच्चन से सबके सामने पूछा निजी सवाल, बिग बी को सीरियस देखकर Aamir Khan ने करवा दिया चुप