FIR की 'चंद्रमुखी चौटाला' ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा, Kavita Kaushik को हो रहा इस बात का पछतावा
छोटे पर्दे की नामी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया है। एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से मशहूर हुईं कविता कौशिक ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने टीवी को अलविदा कहने का फैसला लिया है। उन्हें बार-बार डायन का रोल मिल रहा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'कुटुंब' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने छोटे पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाये हैं। वह एकता कपूर के हिट सीरियल 'कहानी घर घर की' से लेकर 'कोई अपना सा' और 'पिया का घर' जैसे तमाम डेली सोप में काम किया है।
कविता कौशिक को घर-घर में पॉपुलैरिटी कॉमेडी शो 'एफआईआर' (FIR) में चंद्रमुखी चौटाला के रूप में मिली थी। कविता के दमदार किरदार ने हर किसी का दिल चुरा लिया था। 23 साल तक छोटे पर्दे पर काम करने के बाद अब कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया है।
टीवी से तंग आईं कविता कौशिक
एक हालिया इंटरव्यू में कविता कौशिक ने बताया है कि उन्होंने टीवी छोड़ दिया है। उन्हें लगातार डायन (विलेन) के किरदार मिल रहे थे, जिससे वह तंग आ गई थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कविता ने कहा- टीवी तो मुझे करना ही नहीं है। मैं 30 दिन काम नहीं कर सकती हूं। मैं वेब सीरीज और फिल्मों करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं टिपिकल दिखने वाली हीरोइन नहीं हूं जिसे आसानी से सभी तरह की शूटिंग में कास्ट किया जा सके।"यह भी पढ़ें- FIR फेम कविता कौशिक का बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं रेड कार्पेट पर भाड़े के ऐसे डिजाइनर आउटफिट्स नहीं पहनती जिसे...'
Photo Credit- Kavita Kaushik Instagram