Move to Jagran APP

KBC 16 के सातवें सवाल का ISRO के 'गगनयान मिशन' से है कनेक्शन, करेंट अफेयर्स वालों का भी फ्यूज हो जाएगा दिमाग!

कौन बनेगा करोड़पति 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब तक कई दिलचस्प टॉपिक पर सवाल किए जा चुके हैं। इस लिस्ट में अब सातवें प्रश्न से भी सस्पेंस खत्म कर दिया गया है। कौन बनेगा करोड़पति 16 में इस बार इसरो से जुड़ा टॉपिक उठाया गया है जो करेंट अफेयर्स में दिलचस्पी रखने वालों का भी इंटरेस्ट बढ़ाएगा।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 03 May 2024 01:55 PM (IST)
Hero Image
KBC 16 के सातवें सवाल का ISRO से है कनेक्शन, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति नए सीजन 16 के साथ तैयार है। हाल ही में KBC 16 का प्रोमो जारी किया गया था। वहीं, अब रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब तक कई दिलचस्प सवाल सामने आ चुके हैं। हॉट सीट पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को सातवें सवाल से भी पर्दा उठा दिया गया है।

कौन बनेगा करोड़पति 16 का सातवां सवाल इसरो से जुड़ा है, जिसमें गगनयान मिशन के लिए फाइनल किए गए चारों पायलट के बारे में पूछा गया है। केबीसी में रजिस्ट्रेशन के लिए इस सवाल का जवाब आज 3 मई रात 9 बजे तक भेजना है।

यह भी पढ़ें- KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' का छठा सवाल सुन घूम जाएगा दिमाग, सैलानियों के लिए है बड़ा चैलेंज!

ये रहा कौन बनेगा करोड़पति 16 का सातवां सवाल...

प्रश्न: ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर,अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को 2024 में इनमें से कौन सा सम्मान दिया गया?

A) ऐस्ट्रोनॉट विंग्स

B) मार्शल्स बैटन

C) प्रेसिडेंट्स कलर्स

D) वीर चक्र

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

कैसे करें KBC 16 में रजिस्ट्रेशन ?

कौन बनेगा करोड़पति 16 का रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए किया जा सकता है। व्हाट्सएप से रजिस्ट्रेशन के लिए फोन में लिखिए- KBC और इसे 8591975331 पर भेज दीजिए। वहीं, एसएमएस के लिए लिखें- KBC आपका जवाब (A/B/C/D) आपकी उम्र आपका लिंग (M/F/O) और 5667711 पर भेज दीजिए।

कौन बनेगा करोड़पति 16 के रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए बाकी सवालों पर एक नजर डालते हैं....

6) इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला उसी महाद्वीप पर नहीं है, जिसमें हिमालय है?

A)काराकोरम (सही जवाब)

B)हिंदु कुश

C)पामीर

D)रॉकीज

5) हिंदी फिल्म एनिमल में, बॉबी देओल का पात्र इनमें से क्या करने की क्षमता खो देता है?

A) देखना

B) स्वाद लेना

C) सूंघना

D) बोलना (सही जवाब)

4) 18वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

A) 20 वर्ष

B) 25 वर्ष (सही जवाब)

C) 30 वर्ष

D) 35 वर्ष

3) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने?

A) लिएंडर पेस

B) सोमदेव देववर्मन

C) रामकुमार रामनाथन

D) रोहन बोपन्ना (सही जवाब)

2) उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और आगरा, दोनों को इनमें से किसके लिए भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त है।

A) पान

B) लकड़ी के खिलौने

C) चावल

D) दरी (सही जवाब)

यह भी पढ़ें- KBC 16: अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ फिर लौटने को तैयार, इस दिन से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

1) श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?

A) उत्तर प्रदेश

B) राजस्थान

C) पंजाब

D) बिहार (सही जवाब)