KBC 16 के सातवें सवाल का ISRO के 'गगनयान मिशन' से है कनेक्शन, करेंट अफेयर्स वालों का भी फ्यूज हो जाएगा दिमाग!
कौन बनेगा करोड़पति 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब तक कई दिलचस्प टॉपिक पर सवाल किए जा चुके हैं। इस लिस्ट में अब सातवें प्रश्न से भी सस्पेंस खत्म कर दिया गया है। कौन बनेगा करोड़पति 16 में इस बार इसरो से जुड़ा टॉपिक उठाया गया है जो करेंट अफेयर्स में दिलचस्पी रखने वालों का भी इंटरेस्ट बढ़ाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति नए सीजन 16 के साथ तैयार है। हाल ही में KBC 16 का प्रोमो जारी किया गया था। वहीं, अब रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब तक कई दिलचस्प सवाल सामने आ चुके हैं। हॉट सीट पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को सातवें सवाल से भी पर्दा उठा दिया गया है।
कौन बनेगा करोड़पति 16 का सातवां सवाल इसरो से जुड़ा है, जिसमें गगनयान मिशन के लिए फाइनल किए गए चारों पायलट के बारे में पूछा गया है। केबीसी में रजिस्ट्रेशन के लिए इस सवाल का जवाब आज 3 मई रात 9 बजे तक भेजना है।
यह भी पढ़ें- KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' का छठा सवाल सुन घूम जाएगा दिमाग, सैलानियों के लिए है बड़ा चैलेंज!
ये रहा कौन बनेगा करोड़पति 16 का सातवां सवाल...प्रश्न: ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर,अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को 2024 में इनमें से कौन सा सम्मान दिया गया?
A) ऐस्ट्रोनॉट विंग्सB) मार्शल्स बैटनC) प्रेसिडेंट्स कलर्सD) वीर चक्र
View this post on Instagram