KKK 13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' से सामने आया ये वीडियो, रोहित रॉय की मस्ती के साथ ही दिखी पहले स्टंट की झलक
Khatron ke Khiladi 13 खतरनाक स्टंट से भरा शो खतरों के खिलाड़ी में हर बार कंटेस्टेंट्स कुछ नया और एडवेंचरस करते देखे जाते हैं। इस बार गेम का लेवल पहले से थोड़ा सा हाई होने वाला है। शो की शुरुआत से पहले कंटेस्टेंट्स का बीटीएस वीडियो सामने आया है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 15 May 2023 11:59 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका का केप टाउन में की जा रही है। इस बार के सीजन में शिव ठाकरे, रुही चतुर्वेदी सहित टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे स्टंट से खेलते नजर आएंगे। शो से जुड़ी कई अपडेट्स सामने आ चुकीं हैं, और अब शो के एक और कंटेस्टेंट ने इस रियलिटी शो से जुड़ा बीटीएस वीडियो शेयर किया है।
कंटेस्टेंट्स के बीच बनी अच्छी बॉन्डिंग
'खतरों के खिलाड़ी 13' को हर बार की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स उनके द्वारा दिए जाने वाले खतरनाक स्टंट्स को परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसकी एक बानगी भी हाल ही में देखने को मिली। रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स के कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसे देखने के बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन कंटेस्टेंट्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन चुकी है।
'खतरों के खिलाड़ी 13' से आया बीटीएस वीडियो
हैंडसम हंक रोहित रॉय भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा हैं। शो की शूट से अलग उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दो खूबसूरत एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह के साथ मस्ती करते देखे जा सकते हैं। इस दौरान उन्हें बाथरोब पहने देखा जा सकता है, जिसे देखने के बाद यह अंदाजा लगाया गया है कि वह अपना पहला स्टंट सीन शूट करने वाले हैं। उनके अलावा शिव ठाकरे, रुही चतुर्वेदी के साथ कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं।'खतरों के खिलाड़ी' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
- ऐश्वर्या शर्मा
- रोहित रॉय
- शिव ठाकरे
- अर्चना गौतम
- रुही चतुर्वेदी
- अंजुम फकीह
- अंजली आनंद
- अरजित तनेजा
- शीजान खान
- नायरा बनर्जी
- सौदस मौफकीर
- सुमेध मुडलकर
- मुनव्वर फारुकी
कब से शुरू हो रहा शो?
शो के ऑनएयर होने की ऑफिशियल डेट नहीं आई है। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार यह शो जून के मिड या अंत में शुरू होगा।