मार्शल आर्ट्स में टाइगर श्रॉफ से भी दो कदम आगे हैं बहन कृष्णा, 'KKK 14' नहीं, इस सीजन से करने वाली थीं डेब्यू
खतरों के खिलाड़ी 14 का आगाज अब से कुछ ही महीनों में होने वाला है। इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स का नाम फाइनल हो चुका है। इनमें से कई रोमानिया भी पहुंच चुके हैं। इस बार के सीजन में टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा भी होंगी जो कि मार्शल आर्ट्स में ट्रेंड हैं। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर काफी कुछ कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हो चुके हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब शो की शूटिंग केप टाउन में न होकर रोमानिया में होगी। इस सीजन में कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें से एक जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ हैं।
कृष्णा श्रॉफ इन दिनों चर्चा में हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के जरिये वह टेलीविजन पर अपना डेब्यू करेंगी। सोशल मीडिया पर कृष्णा पहले से ही फेमस हैं और अब वह टीवी शो में भी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। जब से उनका नाम शो के लिए कन्फर्म हुआ है, तब से वह लाइमलाइट में बनी हैं।
पहले भी आया था 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर
इस बीच इस स्टार किड ने अपने बारे में कुछ बातों का खुलासा किया है। कृष्णा ने ये भी बताया कि उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 14' का ऑफर दो साल पहले भी हुआ था, लेकिन किसी कारण उन्होंने उसे ठुकरा दिया था।इस कारण ठुकराया था 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि जब उन्हें शो ऑफर किया गया था, तब वह सिक्योर फील नहीं करती थीं। यानी उन्हें लगता था कि शो के लिए जो तैयारी और कॉन्फिडेंस चाहिए, वह उनमें तब नहीं था। लेकिन आज दो साल बाद वह यह शो कर रही हैं, जिस पर उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा।कृष्णा ने कहा, ''मुझे ऐसा लगता है कि मैं लाइफ के अच्छे फेज में हूं। मैं कॉन्फिडेंट हूं, सिक्योर फील करती हूं, मुझे लगता है कि हर चीज का एक वक्त होता है और वह सही समय पर ही होती है। मैं इस शो को देखने वाली ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिए तैयार हूं। इतने बड़े प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनना अपने आप में एक बड़ी बात है।''