गुस्से से बना कॉमेडी शो Khichdi, लेखक ने जानबूझकर लिखी थी बिना सिर-पांव की कहानी, 'K' की बदौलत रचा था इतिहास
टीवी का सबसे पॉपुलर शो Khichdi ने सालों तक ऑडियंस को एंटरटेन किया है। चाहे हंसा हो या फिर बापू जी सभी किरदारों ने लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। मगर क्या आपको पता है कि यह सीरियल आखिर कैसे बना था? नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर आतिश कपाड़िया ने कैसे यह सीरियल बनाया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से डेली सोप का दौर शुरू हुआ है, तब से कहानी आदर्श बहुओं के ईर्द-गिर्द घूमती है। एक बहू जो घर का सारा काम करती है, वह घर को जोड़ने की कोशिश करती है, बड़ों का सम्मान करती है और सभी की खुशी का ध्यान रखती है। इसी बीच एक शो की एंट्री हुई, जिसका न कोई सेंस, न सिर- ना पांव, सीरियल में सभी कैरेक्टर्स कुछ भी कर रहे हैं। यह शो था खिचड़ी।
2002 में आया खिचड़ी मोस्ट वॉच्ड टीवी शोज में शुमार है। मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर, दमदार कहानी और कैरेक्टर्स ने इन दोनों सीरियल्स को क्लासिक कल्ट बना दिया। मगर क्या आपको पता है कि यह दोनों सीरियल कैसे बने थे। सीरियल में सुप्रिया पाठक (हंसा), राजीव मेहता, अनंद देसाई, वंदना पाठक जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
एक गुस्से से बना था खिचड़ी
खिचड़ी शो के लेखक आतिश कपाड़िया हैं, जो बनने तो एक्टर आए थे लेकिन लेखन में नाम कमाया। वह खिचड़ी और साराभाई वर्सेस साराभाई कॉमेडी शोज उस वक्त लेकर आए, जब टिपिकल आदर्श और ड्रामे से भरे सीरियल्स का चलन था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सीरियल्स को बनाने में एक गुस्से ने अहम भूमिका निभाई थी।यह भी पढ़ें- देश की दूसरी महिला IPS अधिकारी जिन पर 35 साल पहले बना था ये टीवी सीरियल, छोटी बहन ने ही निभाई थी मुख्य भूमिका
ट्रेंड को तोड़ रहे थे आतिश
जी हां, आतिश कपाड़िया ने गुस्से में खिचड़ी और साराभाई वर्सेस साराभाई बनाया था। दरअसल, 2000-2001 का दौर था। उस वक्त आतिश एक सीरियल की कहानी लेकर चैनल के पास गए, लेकिन उन्होंने आतिश को सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि वह उस समय जो चल रहे हैं, उस पर कोई कहानी लेकर नहीं आए। उनसे कहा गया कि टीवी पर कौन कॉमेडी शोज देखता है।