ACP प्रद्युमन से लेकर दरवाजा तोड़ने वाले दया तक, कहां हैं अब TV Serial CID के ये पसंदीदा कैरेक्टर
टेलीविजन पर कई ऐसे शोज प्रसारित हो चुके हैं जिन्होंने फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। खासकर 90 के दशक में कई ऐसे शोज आए हैं जिनकी कहानियां आज भी लोगों को याद है। 1998 में सोनी टीवी पर ऑनएयर हुआ C.I.D उन्हीं शोज में से एक है जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया है। आज कहां हैं आपके पसंदीदा सीआईडी के किरदार चलिए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन पर 90 के दशक में कई शोज ऐसे ऑनएयर हुए, जिनको याद करके आज भी दर्शकों के चेहरे खिल उठते हैं। करिश्मा का करिश्मा हो या फिर 'रामायण' और 'महाभारत', आज भी इसकी छोटी-छोटी क्लिप्स यूट्यूब पर ढूंढकर फैंस उन्हें बड़े चाव से देखते हैं।
90 के इन्ही शोज में शुमार है सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्राइम बेस्ड शो CID, जिसने कई कलाकारों को घर-घर में पहचान दिलाई। शिवाजी साटम का ACP प्रद्युमन का रोल हो या फिर लंबे चौड़े दया का, आज भी इन सितारों से जब उनके फैंस मिलते हैं, तो उन्हें उनके ऑनस्क्रीन नाम से ही बुलाते हैं।
1998 में आए इस शो के टोटल 1500 एपिसोड ऑनएयर हुए थे और 13 साल तक CID ने दर्शकों का मनोरंजन किया। कहां हैं अब आपके पसंदीदा सितारे और अब वह अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, चलिए जानते हैं।
शिवाजी साटम Aka एसीपी प्रद्युमन
एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभा चुके शिवाजी साटम को बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करते हुए काफी वक्त हो चुका है। उन्होंने साल 1988 में अपने करियर की शुरुआत की थी। संजय दत्त की वास्तव से लेकर अनिल कपूर तक की नायक में उन्होंने अहम किरदार निभाए।
यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्क्रीन शेयर करेंगे CID एक्टर आदित्य श्रीवास्तव, फिल्म पर दी अपडेट
हालांकि, जो पहचान उन्हें C.I.D में एसीपी प्रद्युमन के किरदार ने दिलाई, वो उन्हें हिंदी सिनेमा भी नहीं दिला पाया। ये शो बंद हो चुका है, लेकिन आज भी उनका ये किरदार फैंस के दिल में बसा है। शिवाजी साटम लगातार अपने फैंस को पर्दे पर एंटरटेन कर रहे हैं।
उनकी वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' कुछ महीने पहले ही जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है, इसके अलावा वह मराठी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। शो में हम देख चुके हैं कि किस तरह से एसीपी प्रद्युमन अपने शातिर दिमाग से हर केस की गुत्थी को सुलझा देते थे।