Krishna Janmashtami 2022: श्री कृष्ण नहीं बल्कि 'महाभारत' में इस किरदार के लिए सिलेक्ट हुए थे नितीश भारद्वाज
बी आर चोपड़ा के लोकप्रिय टीवी शो महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए डॉ नितीश भारद्वाज को लोगों ने कृष्णा के रोल में खूब प्यार दिया। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वह श्री कृष्ण नहीं बल्कि इस किरदार के लिए सिलेक्ट हुए थे।
By Tanya AroraEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2022 03:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन।Krishna Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी बेहद नजदीक हैं। पूरे देश में धूमधाम से कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाता है। लोग इस दिन व्रत रखते हैं और लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं। फिल्मों और सीरियल्स में भी श्री कृष्ण की भूमिका को कई अलग-अलग एक्टर्स द्वारा निभाया गया है। हालांकि श्री कृष्ण के किरदार में अगर किसी एक्टर को सबसे ज्यादा वाहा वाही लोगों की मिली तो वह हैं एक्टर नितीश भारद्वाज। नितीश भारद्वाज ने मशहूर निर्देशक बी आर चोपड़ा के लोकप्रिय टीवी शो 'महाभारत' में श्री कृष्ण की भूमिका निभाई। लेकिन आपको ये जानकर जरुर हैरानी होगी कि श्री कृष्ण बनकर घर घर में फेमस हुए नितीश भारद्वाज ने महाभारत में विदुर के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था।
विदुर के किरदार के लिए नितीश भारद्वाज हुए थे सेलेक्ट
डायरेक्ट, राइटर और डॉ रहे नितीश भारद्वाज को बीआर चोपड़ा की महाभारत में पहले विदुर की भूमिका ऑफर हुई थी और इस बात का खुलासा खुद नितीश भारद्वाज ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया, 'मैं अपने मेकअप रूम में बैठा था, उसी दौरान वहां पर एक्टर वीरेन्द्र राजदान आए और उन्होंने बताया कि वह विदुर का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन ये सुनकर मुझे झटका लगा क्योंकि मुझे विदुर के किरदार के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह विदुर की कॉस्टयूम में तैयार हुए थे'।
विदुर का रोल न मिलने पर नितीश भारद्वाज हो गए थे निराश
नितीश भारद्वाज ने आगे बताया कि जब बी आर चोपड़ा की महाभारत में उनका रोल किसी और को मिल गया तो वह इस बात से काफी निराश हुए थे। उन्होंने कहा, 'मैं तुरंत इस बात को लेकर रवि सर के पास गया और उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें विदुर के किरदार के लिए कोई बूढ़ा व्यक्ति चाहिए था और तुम काफी यंग हो। उनकी इस बात को सुन मुझे बहुत दुःख पहुंचा। हालांकि बाद में उन्होंने महाभारत में नकुल और सहदेव के किरदार के लिए कहा तो मैंने उसे निभाने से इनकार कर दिया'।
ऐसे मिला था सीरियल 'महाभारत' में श्री कृष्ण का रोल
महाभारत में नितीश भारद्वाज को श्री कृष्ण का किरदार कैसे मिला इसके पीछे एक बेहद दिलचस्प कहानी है। दरअसल श्री कृष्ण के किरदार के लिए लगभग 55 लोगों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन रवि चोपड़ा किसी भी ऑडिशन से सहमत नहीं दिखे। इसके बाद उन्होंने नितीश भारद्वाज को फोन कर दोबारा बुलाया और कहा कि अगर तुम एक अच्छा किरदार निभाना चाहते हो तो तुम्हें स्क्रीन टेस्ट देना होगा, जिसके बाद घबराते हुए नितीश भारद्वाज ने श्री कृष्ण के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया। जोकि निर्देशक को काफी पसंद आया। इसके बाद जब ये शो ऑन एयर हुआ तो लोगों ने नितीश भारद्वाज को श्री कृष्ण के रूप में काफी पसंद किया और उन्हें असल जिंदगी में भी कृष्णा समझने लगे। नितीश भारद्वाज को आज भी लोग टीवी के सबसे पसंदीदा श्री कृष्ण के रूप में याद रखते हैं।