कुमकुम भाग्य: शब्बीर अहलूवालिया से लेकर मृणाल ठाकुर तक, 8 सालों में ये सितारे छोड़ चुके हैं शो, देखें पूरी लिस्ट
एकता कपूर का लोकप्रिय शो कुमकुम भाग्य लगातार आठ सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने कई कलाकारों को घर-घर में पहचान दिलाई। लेकिन पिछले कई सालों में जीटीवी के इस पॉपुलर शो को कई सितारे अलविदा कह चुके हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट
By Tanya AroraEdited By: Updated: Sat, 26 Feb 2022 07:21 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन l एकता कपूर का लॉन्ग रनिंग और हमेशा टीआरपी में टॉप 10 लिस्ट में रहा शो कुमकुम भाग्य टेलीविजन पर दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। यह शो पिछले आठ साल से ऑडियंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। साल 2014 में एकता कपूर ने 'कुमकुम भाग्य' लॉन्च किया था। इस शो में कई ऐसे नए फेस नजर आए थे जो अब घर-घर में मशहूर हैं और इनमें से कई टीवी की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं, लेकिन पिछले आठ साल में कई ऐसे सितारे भी हैं जो इस शो को अलविदा कह चुके हैं। चलिए देखते हैं कौन-कौन से सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं।
पूजा बनर्जीकसौटी जिंदगी की 2 से एकता कपूर के शो का एक लोकप्रिय चेहरा बन चुकी पूजा बनर्जी सीरियल कुमकुम भाग्य में 'रिया' की भूमिका निभा रही थीं। लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से पूजा बनर्जी ने इस शो को छोड़ने का निर्णय लिया। पूजा की प्रेग्नेंसी के कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में वह शूट से दूर परिवार के साथ समय बिताना चाहती थी। उन्होंने हाल ही में कुमकुम भाग्य की शूटिंग पूरी की है, उनके लास्ट डे पर पूरी टीम ने उनके लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया।
शब्बीर अहलूवालियाकुमकुम भाग्य में आठ साल तक अभिषेक प्रेम मेहरा बनकर अपने दर्शकों का दिल जीतने वाले शब्बीर अहलूवालिया ने भी इस शो को अलविदा कह दिया। शब्बीर जल्द ही यश पटनायक के नए शो में नए किरदार के साथ नजर आएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शब्बीर का यह नया शो एक लव स्टोरी है जो पंजाब की कहानी है। उनका यह शो स्टार भारत पर ऑन एयर होगा।
सृति झासीरियल में अभि उर्फ शब्बीर अहलूवालिया के अपोजिट सृति झा प्रज्ञा का किरदार निभा रही थीं। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो शब्बीर की तरह ही 8 साल तक शो का हिस्सा रहने वाली अभिनेत्री सृति झा ने भी इस शो को छोड़ने का निर्णय लिया है। दरअसल इस वक्त यह शो नई कास्ट रणबीर और प्राची के आसपास घूम रहा है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक शब्बीर और सृति इस पिछले सात सालों से लगातार इस शो के पिलर की तरह रहे। लेकिन अब वह अपने किरदारों को पूरी तरह से निभा चुके हैं और अब नए एक्टर्स को कुछ करने की जरुरत है'।
नैना सिंहपूजा बनर्जी से पहले नैना सिंह सीरियल कुमकुम भाग्य में रिया मल्होत्रा का किरदार निभा रही थीं। लेकिन उन्होंने बीच में ही ये शो छोड़ दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने के लिए नैना ने एकता कपूर के शो को अलविदा कहा था। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जबसे उन्होंने कुमकुम भाग्य छोड़ा है तबसे उन्हें कोई बड़ा काम नहीं मिला है।
जीशान खानबिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आए जीशान खान ने कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में हिस्सा लेने के लिए 'कुमकुम भाग्य' छोड़ने का निर्णय लिया था। अपने एक इंटरव्यू में जीशान ने कहा था, 'मुझे यह जानते हुए कि शो में मेरा किरदार कितना बड़ा था उसे छोड़ने का गम नहीं है। निश्चित रूप से मैं दुखी था। टीम भी बहुत ही अच्छी थी। शब्बीर सर, सृति झा, सभी बहुत अच्छे हैं। लेकिन अब मैं अपनी एक 'बिग बॉस' 15 के नए सफर की तरफ बढ़ रहा हूं और इसके लिए 'कुमकुम भाग्य' की टीम का मुझे पूरा समर्थन है'।
मृणाल ठाकुरमृणाल ठाकुर आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। लेकिन फिल्मों में आने से पहले वह भी एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' का हिस्सा रह चुकी हैं। शो में मृणाल ने प्रज्ञा उर्फ सृति झा की छोटी बहन का किरदार निभाया था। लेकिन बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया। मृणाल कुमकुम भाग्य की अपनी को-स्टार सृति झा और अर्जित तनेजा के बहुत करीब हैं।
शिखा सिंहएकता कपूर के लोकप्रिय शो में अपने नेगेटिव किरदार के लिए फेमस हुई शीखा सिंह भी इस शो को अलविदा कह चुकी हैं। कुमकुम भाग्य में अभि की बहन की भूमिका निभाने वाली शिखा सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की घोष की थी। शिखा सिंह के इस शो में लौटने की कई खबरे थीं, लेकिन उन्होंने मां बनने के बाद इस शो को छोड़ दिया।अर्जित तनेजा
अर्जित तनेजा ने शो में शब्बीर अहलूवालिया के दोस्त और मृणाल के लव इंटरेस्ट पूरब का किरदार निभाया था, लेकिन उन्होंने लीप आने से पहले ही इस शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि वक्त के साथ जब शो में उनकी स्क्रीन टाइमिंग कम हो गई तो उसके बाद उन्होंने इस शो को छोड़ने का निर्णय लिया। अपने पूरब के किरदार से वह घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे।मधुरिमा तुली
लीना जुमानी से पहले मधुरिमा तुली ने सीरियल कुमकुम भाग्य में अभिषेक मेहरा की गर्लफ्रेंड तनु का किरदार निभाया था। लेकिन इसी बीच उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर आया और उन्होंने सीरियल कुमकुम भाग्य को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।पिछले आठ साल से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने वाला यह शो अब कई नए किरदारों के साथ आ रहा है। इस शो का ट्रैक कृष्णा कॉल, मुग्धा चापेकर के आसपास घूम रहा है। इस शो के अब तक 1900 से अधिक एपिसोड आ चुके हैं। कुमकुम भाग्य सोमवार से शनिवार प्रसारित होता है।