Mahashivratri 2024: अधूरा रह गया था पिता का सपना, जानिए Mohit Raina के 'महादेव' बनने की दिलचस्प कहानी?
Mahashivratri के पावन पर्व को आने में महज कुछ ही दिन का वक्त बाकी रह गया है। फिल्मों और टीवी सीरियल्स में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने भगवान शिव की भूमिका को अदा किया है लेकिन Mohit Raina एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने महादेव के किरदार को निभाया नहीं बल्कि जिया है। आइए जानते हैं कि किस तरह से मोहित मनोरंजन जगत के देवों के देव महादेव बने।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मंजा हुआ कलाकार वो है, जो किरदार को बस चंद मिनट या घंटों के लिए अदा न करे, बल्कि वो उसे इतनी शिद्धत से निभाए ताकी वो हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो जाए। उदाहरण के लिए हम अभिनेता अरुण गोविल का नाम ले सकते हैं, जिन्हें आज भी रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका के लिए जाना जाता है।
कुछ एक्टर्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने भगवान शिव के रोल को बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर प्ले किया। लेकिन सिर्फ मोहित रैना ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने शिव शंकर के कैरेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) स्पेशल के तौर आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह मोहित को टीवी सीरियल देवों के देव महादेव का ब्रेक मिला।
मोहित ऐसे बने महादेव
छोटे पर्दे के मशहूर शो देवों के देव महादेव से मोहित रैना को खास पहचान मिली है। लॉर्ड शिवा के रोल में जिस तरह उन्होंने अपने अभिनय का हुनर दिखाया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मोहित रैना को ये किरदार ये धार्मिक टीवी सीरियल कैसे मिला। रणवीर अल्हाबादी को दिए एक इंटरव्यू में मोहित ने इस रोल को लेकर खुलकर बात की और कहा-महादेव की भूमिका मेरे लिए हमेशा से खास थी और रहेगा। इसके पीछे की दिलचस्प कहानी है। मेरे पिताजी बहुत बड़े शिव भक्त थे। उनकी तुलना में मैं थोड़ा कम था। लेकिन देवों के देव महादेव टीवी सीरियल के लिए जिस दिन मुझे कंफर्मेंशन मिला, ठीक उसी दिन मेरे पूज्य पिताजी इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।
जैसा मैंने बताया वो भगवान शिव को बहुत मानते थे, इसलिए मुझे लगता है कि ये उनकी दुआ और आशीर्वाद का असर था जो मुझे उनके प्रिय भगवान की किरदार अदा करने का मौका मिला।