ये है Manoj Bajpayee का पहला TV सीरियल, कुछ मिनट के म्यूट रोल में 'भैया जी' ने खड़े कर दिये थे रोंगटे
Manoj Bajpayee सिनेमा जगत के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। 30 साल पहले इंडस्ट्री में पैर जमाने के बाद अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सत्या के बाद लगातार शानदार फिल्मों और वेब सीरीज की लाइन लगा रहे हैं। फिल्मों और वेब सीरीज में तहलका मचाने वाले मनोज बाजपेयी ने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। जानिए उनके पहले सीरियल के बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) पिछले 30 साल से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने साल 1994 में फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। मगर उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म 'सत्या' से मिली। इस मूवी ने अभिनेता को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
भले ही आज मनोज बाजपेयी के पास न शोहरत की कमी है और ना ही पैसे की, मगर एक समय था जब उन्होंने मुंबई में अपने पैर जमाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा दिया। दिल्ली में थिएटर आर्टिस्ट करने के बाद जब वह मुंबई अभिनेता बनने आये तो उनके लिए ढूंढना आसान नहीं था। कई बार रिजेक्शन भी झेला और फिर मिला उन्हें पहला टीवी सीरियल।
मनोज बाजपेयी का पहला सीरियल
आपको लग रहा होगा मनोज बाजपेयी का पहला सीरियल 'द्रोहकाल' (1994) है, जिससे अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत की थी। मगर आप गलत हैं। उन्होंने 'द्रोहकाल' नहीं बल्कि 1993 में आये टीवी सीरियल 'शिकस्त' (Shikast TV Serial) से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, जो 1994 तक ऑन-एयर रहा था।शिकस्त में मनोज बाजपेयी का किरदार
क्राइम थ्रिलर सीरियल 'शिकस्त' में मनोज बाजपेयी ने एक म्यूट कैरेक्टर निभाया था। वह सिर्फ चार एपिसोड में कुछ मिनट के रोल में दिखाई दिये थे। पहले एपिसोड में अभिनेता ने अपने छोटे से रोल में काफी ध्यान खींचा था। वह ऐसे मालिक का नौकर होता है, जिसे हालात क्राइम की दुनिया में धकेल देती है।
पहले एपिसोड में एक सीन है, जब एक शख्स अपने पिता के खून का बदला लेने आता है तो इंटेंस अवतार में मनोज बाजपेयी अपने मालिक को उस शख्स से बचाता है। इस कुछ मिनट के सीन में कोई डायलॉग न बोलकर भी उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिये थे।यह भी पढ़ें- 'मेरा करियर गिर रहा था और उसे...', Gangs of Wasseypur के बाद अनुराग कश्यप संग काम न करने पर बोले मनोज बाजपेयी