Mc Stan को करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट ने दी चेतावनी, कहा- अगर बात नहीं मानी तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम
Mc Stan बिग बॉस सीजन 16 के विनर और रैपर एमसी स्टैन शो खत्म होने के बाद लगातार बिजी हैं। हाल ही में उनके इंदौर के शो को करणी सेना के हंगामे के बाद बीच में ही रोकना पड़ा। अब करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट ने रैपर को चेतावनी दी।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 21 Mar 2023 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Mc Stan Indore Show: बिग बॉस सीजन 16 के विनर और रैपर एमसी स्टैन इन दिनों पूरे देशभर में अपना लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। अपने शहर पुणे, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के बाद रैपर 17 मार्च को इंदौर में अपना कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे, लेकिन उनके कॉन्सर्ट को करणी सेना ने पहुंचकर हंगामा कर दिया।
रिपोर्ट्स की मानें तो लाइव कॉन्सर्ट के दौरान इस करणी सेना के इस विरोध को देखते हुए शो को बीच में ही रोकना पड़ा। करणी सेना ने एमसी स्टैन के रैप में अभद्र भाषा का उपयोग होने पर निराशा व्यक्त की थी। अब करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट भगवत सिंह बलोट ने रैपर को चेतावनी दे डाली है।
यूथ के प्रेसीडेंट ने MC Stan को दी चेतावनी
करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट भगवत सिंह बलोट ने एंटरटेनमेंट पोर्टल फिल्मी बीट से बातचीत करते हुए एमसी स्टैन के इंदौर शो को कैंसिल करवाने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि mc stan के गानों में इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा उन युवाओं पर क्या असर डालेगी, जो उनकी परफॉर्मेंस देख रहे हैं।भगवत सिंह बलोट ने कहा, 'उन्हें MC Stan के साथ उन रैपर पर भी गुस्सा आता है, जो अपने गानों में अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं'। उन्होंने कहा, 'करणी सेना ने आर्टिस्ट को हमेशा प्रमोट किया है, लेकिन अगर कोई आपत्तिजनक कंटेंट और गानों का इस्तेमाल करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी'।
फेमस होने के लिए गाली दे रहे हैं- भगवत सिंह बलोट
भगवत सिंह बलोट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'फेमस होने के लिए लोग गानों में गाली दे रहे हैं। आपके पास टैलेंट है गाना गाने का, तो आप बेशक गाओ, लेकिन गानों में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें'।
करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट ने ये भी बताया कि उन्होंने रैपर Mc Stan को वार्निंग दी है कि अगर उन्होंने अपने गाने में बदलाव नहीं किये, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।