Munawar Faruqui: कार कलेक्शन से घर तक, सुपरस्टार से कम नहीं है डोंगरी के मुन्ना की जिंदगी, नेट वर्थ कर देगा हैरान
Munawar Faruqui Net Worth डोंगरी से ताल्लुक रखने वाले मुनव्वर फारुकी करोड़ की नेट वर्थ रखते हैं। कार कलेक्शन से लेकर घर तक कॉमेडियन लग्जरी लाइफ जीते हैं। अब बिग बॉस की प्राइज मनी ने उनकी वेल्थ में और इजाफा कर दिया है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत भी की है। कॉमेडियन की लग्जरी लाइफ पर एक नजर डालते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुनव्वर फारुकी ट्रेंड में बने हुए हैं। बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ ही कॉमेडियन सोशल मीडिया पर राज कर रहे हैं। बिग बॉस 17 के घर से निकलते ही मुनव्वर सबसे पहले फैंस से मिलने मुंबई के डोंगरी पहुंचे। जहां हजारों की भीड़ ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
डोंगरी में मुनव्वर फारुकी के लिए इकट्ठा हुई भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि यहां शाह रुख खान या सलमान खान जैसा कोई सुपरस्टार आया है। हालांकि, मुनव्वर भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: जीतकर भी पीछे छूटे Munawar Faruqui, विनर से ज्यादा इस हारे हुए कंटेस्टेंट ने कर ली बिग बॉस से कमाई
डोंगरी से बिग बॉस तक
डोंगरी से ताल्लुक रखने वाले मुनव्वर फारुकी करोड़ की नेट वर्थ रखते हैं। कार कलेक्शन से लेकर घर तक, कॉमेडियन लग्जरी लाइफ जीते हैं। अब बिग बॉस की प्राइज मनी ने उनकी वेल्थ में और इजाफा कर दिया है। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत भी की है।
मुनव्वर की नेट वर्थ
बिग बॉस 17 का विजेता बनने के बाद मुनव्वर फारुकी की नेट वर्थ में इजाफा होना तय है। मुनव्वर के इनकम के कई सोर्स है, इनमें स्टैंड- अप कॉमेडी, रियलिटी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और म्यूकिल करियर शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारुकी की नेट वर्थ 8 करोड़ के करीब है।
वसूलते हैं लाखों की फीस
एक स्टैंड-अप शो के लिए मुनव्वर फारुकी डेढ़ से ढाई लाख के बीच फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए कॉमेडियन 15 लाख रुपये वसूलते हैं। बिग बॉस 17 जीतने के बाद मुनव्वर की फीस बढ़ना तय है। बता दें कि इंस्टाग्राम की दुनिया में मुनव्वर बेहद पॉपुलर है, 12.2 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं।रियलिटी शो ने बढ़ाई नेट वर्थ
बिग बॉस 17 से हुई कमाई की बात करें, तो मुनव्वर ने एक हफ्ते के लिए 7 से 8 लाख के बीच फीस वसूली है। इसके साथ ही शो में 15 हफ्तों के सफर में कॉमेडियन लगभग 1 करोड़ 70 लाख घर लेकर गए। इसके अलावा उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली है।मुन्ना का कार कलेक्शन
मुनव्वर फारुकी की कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास महिंद्रा स्कॉर्पियो, एमजी हेक्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर है। इस कलेक्शन में अब एक और कार हंडे क्रेटा भी शामिल हो गई है, जो उन्होंने बिग बॉस 17 जीतने पर मिली है।यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande से मिलने पहुंचीं मुनव्वर फारुकी की 'एक्स' अंजलि अरोड़ा, Bigg Boss 17 में हुई हार पर बंधाया ढांढसमुनव्वर का आलीशान घर
मुनव्वर फारुकी अक्सर खुद को गुजराती बताते हैं, क्योंकि वो गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले है। हालांकि, बचपन में ही उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया, जहां उन्होंने डोंगरी में अपनी दुनिया बसाई। रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर के पास मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी झलक कॉमेडियन की तस्वीरों में कई बार देखने को मिल चुकी है। इसके अलावा वो व्लॉग में भी अपने आलीशान घर की झलकियां दिखा चुके हैं।
View this post on Instagram