Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naagin 7 First Look: इंतजार खत्म! 'नागिन 7' की पहली झलक देख डर जाएंगे आप, लीड हीरोइन को लेकर सस्पेंस

    Naagin 7 First Look लंबे समय से एकता कपूर का फेमल शो नागिन 7 को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब आखिरकार पहली झलक के सा थ नागिन 7 की अनाउंसमेंट भी हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो एक पल के लिए आपको डरा देगा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    नागिन 7 की पहली झलक आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कई डेली सोप बनाए जो सुपर-डुपर हिट रहे। इनमें से एक नागिन (Naagin) भी है जिसका क्रेज आज भी दर्शकों के बीच बना हुआ है। अब तक नागिन के 6 पार्ट आ चुके हैं और सभी सक्सेसफुल रहे। पिछले कुछ समय से नागिन 7 की चर्चा हो रही थी जो आखिरकार अब वह भी खत्म होने के कगार पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, एकता कपूर का हिट शो नागिन का सांतवां पार्ट आने वाला है। पहले इसके लीड हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। खैर, लीड हीरोइन का अपडेट न सामने आया हो, लेकिन नागिन 7 की पहली झलक जरूर सामने आ गई है, वो भी दर्शकों को डराते हुए।

    नागिन 7 की पहली झलक आई सामने

    गॉसिप टीवी के एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसके साथ नागिन 7 की अनाउंसमेंट हुई है। बताया जा रहा है कि कलर्स चैनल पर पहले ये वीडियो शेयर किया गया था लेकिन फिर इसे हटा दिया गया। 10 सेकंड के क्लिप में एक पल के लिए आप सांप के एक्शन से डर जाएंगे। आखिर में कैप्शन में लिखा गया है- वह आ रही हैं जल्द ही। इस वीडियो के साथ बताया गया है कि मेकर्स जल्द ही नागिन 7 का टीजर शेयर करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- Ekta Kapoor की तलाश हुई पूरी! नई नागिन का नाम हुआ फाइनल? Bigg Boss के ये दो सितारे बनाएंगे अपनी जगह

    नागिन 7 में कौन सी एक्ट्रेस इस बार नागिन बनेगी, शायद यह टीजर में रिवील हो जाएगा। हालांकि, अनाउंसमेंट वीडियो में अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है और ना ही यह बताया गया है कि यह कब शुरू हो रहा है। मगर कमेंट बॉक्स ऑफिस में यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि शायद नागिन 7 में ईशा मालवीय या फिर प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में हो सकती हैं। फिलहाल, मेकर्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है।

    अब तक कौन-कौन बना नागिन?

    बताया जा रहा है कि नागिन 7 में ईशा मालवीय और प्रियंका चाहर चौधरी साथ में नजर आ सकती हैं और उनके अपोजिट विवियन डीसेना हो सकते हैं। अभी तक इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। खैर, अभी तक कौन-कौन नागिन बना है, इसकी लिस्ट आप यहां देखिए...

    • नागिन - मौनी रॉय
    • नागिन 2 - मौनी रॉय
    • नागिन 3 - सुरभि ज्योति
    • नागिन 4 - निया शर्मा
    • नागिन 5 - सुरभि चंदना
    • नागिन 6 - तेजस्वी प्रकाश

    यह भी पढ़ें- Naagin 7: नागिन बनकर एक-दूसरे को डसेंगी ये दो बहनें, बिग बॉस 18 का ये फेवरेट बनेगा नागराज?