Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naagin 7: नागिन बनकर एक-दूसरे को डसेंगी ये दो बहनें, बिग बॉस 18 का ये फेवरेट बनेगा नागराज?

    निर्माता एकता कपूर ने फैंस को कई यादगार शोज दिए हैं। उनके सुपरहिट शो में से एक नागिन है जिसके अब तक छह सीजन आ चुके हैं और सभी को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है। एक लंबे समय से फैंस को इंतजार था कि सीरियल में कौन नागिन बनेगी। अब हाल ही में नागिन के रोल के लिए इन दो एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    नागिन 7 में नजर आ सकते हैं ये सितारे/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के जितने भी सीजन आए, उन्होंने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया। पहले और दूसरे सीजन में जहां मौनी रॉय ने नागिन बनकर फन फैलाया, तो वहीं बेला बनकर आईं सुरभि ज्योति को भी इस किरदार में काफी पसंद किया गया। उनके अलावा निया शर्मा और सुरभि चंदना भी चौथे और पांचवें सीजन में नजर आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठे सीजन में तो तेजस्वी प्रकाश नागिन बनकर फैंस के दिलों की रानी बन गईं। इस शो ने उन्हें बहुत शोहरत दी। कुछ दिनों पहले शो की निर्माता एकता कपूर ने अपने ऑफिस की एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी क्रिएटिव टीम नागिन के सीजन 7 की तैयारियों में जुट गई है। इस घोषणा के बाद से ही ऑडियंस ये जानने को बेकरार थी कि इस सीजन में नागिन में रूप में कौन सी एक्ट्रेस दिखाई देंगी। अब हाल ही में इस पर से भी पर्दा उठ गया है और रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इन दो ऑनस्क्रीन बहनों और बिग बॉस 18 के सबसे फेमस कंटेस्टेंट को अपने शो के लिए अप्रोच किया है। कौन है वह चलिए जानते हैं: 

    ये दो टीवी हसीनाएं होंगी एकता कपूर की अगली नागिन? 

    नागिन सीजन 7 के लिए अब तक शिवांगी जोशी से लेकर चाहत पांडे तक के नाम सामने आए थे, लेकिन अब गॉसिप टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस शो में नागिन का किरदार निभाने के लिए एक नहीं, बल्कि दो एक्ट्रेसेज की मेकर्स से बातचीत हो रही है। दोनों इससे पहले ऑनस्क्रीन सिस्टर्स का किरदार अदा कर चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें: Naagin 7: बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट के नागिन के रूप में देखना चाहते हैं फैंस, क्या एकता करेंगी ये चाहत पूरी?

    इस शो में जो दो एक्ट्रेस नागिन के रूप में नजर आ सकती हैं, वह प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय हैं। आपको बता दें कि ईशा मालवीय और प्रियंका चाहर इससे पहले कलर्स के ही सीरियल उड़ान में बहनों की भूमिका अदा कर चुकी हैं, जिसमें प्रियंका तेजो कौर संधू और तान्या गिल का किरदार निभाया था, तो वहीं ईशा 'जैस्मिन' की भूमिका में नजर आई थीं। 

    naagin 7

    Photo Credit- Instagram 

    बिग बॉस 18 का ये कंटेस्टेंट भी वैम्पायर के बाद बन सकता है नाग

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय के अलावा हीरो की भूमिका अदा करने के लिए विवियन डीसेना को मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है। जैसे ही इन एक्टर्स का नाम सामने आया, फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई। एक यूजर ने लिखा, "अगर ये सच है तो प्लीज ईशा और विवियन को पॉजिटिव रोल में कास्ट करना"।

    Photo Credit- X Account 

     दूसरे यूजर ने लिखा, "विवियन अगर उड़ारिया के बाद फिर से एकता कपूर के साथ आता है, तो बहुत मजे आएंगे"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इसका मतलब, उड़ारिया की कास्ट ही नागिन 7 में नजर आएगी। प्रियंका चाहर चौधरी पॉजिटिव और ईशा नेगेटिव भूमिका में। विवियन डीसेना एक और ब्लॉकबस्टर शो के लिए तैयार है"।

    यह भी पढ़ें: Naagin 7: एकता कपूर और अंकिता लोखंडे का टूटा 'पवित्र रिश्ता', नागिन 7 में उन्हें रिप्लेस कर दिया इसे मौका?