Exclusive: निक्की तम्बोली ने कॉस्मेटिक सर्जरी से लेकर भाई-भतीजावाद पर रखी अपनी राय, कही ऐसी बातें
Nikki Tamboli साल 2019 में तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म चिकती गाडिलो चितकोटुडु से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली निक्की तंबोली जल्द कई नए प्रोजक्ट्स में नजर आने वाली हैं। बिग बॉस 14 से निक्की को हिंदी इंडस्ट्री में खास पहचान मिली । इस बीच अब एक्ट्रेस ने जागरण से खास बातचीत में अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Fri, 21 Jul 2023 12:05 AM (IST)
अक्षत सुंदरानी, नई दिल्ली। Nikki Tamboli: बिग बॉस 14 की पूर्व कंटेस्टेंट और साउथ सिनेमा की अभिनेत्री निक्की तंबोली अक्सर अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली निकी आज लाखों दिलों पर राज करती हैं।
फिल्मों में उनकी शुरुआत साल 2019 में तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चिकती गाडिलो चितकोटुडु' से हुई थी। साउथ में अब तक वह एक्शन हॉरर फिल्म 'कंचना 3' और 'थिप्पारा मीसम' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस ने Jagran English से खास बातचीत में अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।
बिग बॉस से पहचान मिलने के बाद, आप कई शोज में नजर आई। हम आपको बॉलीवुड फिल्म में कब देखने की उम्मीद कर सकते हैं?
इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, मैं निश्चित रूप से अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं और अच्छे निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हूं। मुझे विश्वास है कि यह बहुत जल्द होगा।इंडस्ट्री में अभिनेताओं के बीच कॉस्मेटिक सर्जरी कितनी पॉपुलर है? क्या आप मानते हैं कि सुंदरता के लेवल क्या है?
मेरा विश्वास है कि 'सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती है' और साथ ही, जो चीज मुझे पसंद आ सकती है, जरूरी नहीं कि वह आपको अच्छी लगे। हमें भगवान ने एक तरीके से बनाया है और मुझे जो सबसे खूबसूरत चीज लगती है वह है उसे अपनाना।बेशक, ऐसे तरीके हैं जिनसे आप उस सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। यह एक व्यक्ति की अधिक पसंद है। बेहतर दिखने की चाह रखने में बिल्कुल भी कोई बुराई नहीं है। यदि कोई इसके बाद अपने व्यक्तित्व के बारे में अधिक आश्वस्त महसूस करता है तो क्यों नहीं?
दिन के अंत में, एक व्यक्ति जो ऐसा करने को तैयार है, वह किसी और से बेहतर जानता है कि उसे क्या सूट करेगा और क्या नहीं। कॉस्मेटिक सर्जरी पुरुषों में भी समान रूप से आम बात है। तो, इस केवल महिलाओं के बारे में ही बात क्यों करें।